आइसीआइसीआइ बैंक की वित्तीय स्थिति अच्छी : भारतीय रिज़र्व बैंक - आरबीआई - Reserve Bank of India
80423887
12 अप्रैल 2003
को प्रकाशित
आइसीआइसीआइ बैंक की वित्तीय स्थिति अच्छी : भारतीय रिज़र्व बैंक
आइसीआइसीआइ बैंक की वित्तीय स्थिति अच्छी : भारतीय रिज़र्व बैंक
12 अप्रैल 2003
मीडिया के कुछ वर्गों में ऐसी रिपोर्टें प्राप्त हुईं हैं जो इन अफवाहों पर आधारित हैं कि आइसीआइसीआइ बैंक के सामने चलनिधि समस्याएं हैं, गुजरात में जमाकर्ता बैंक के एटीएम और शाखाओं से राशियों का आहरण कर रहे हैं।
भारतीय रिज़र्व बैंक गतिविधियों की निगरानी कर रहा है और आइसीआइसीआइ बैंक के ग्राहकों की मांगे पूरी करने के लिए उसने बैंक की शाखाओं/एटीएम में पर्याप्त नकद राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।
यह स्पष्ट किया जाता है कि भारतीय रिज़र्व बैंक के पास रखे आइसीआइसीआइ बैंक के चालू खाते में उसके जमाकर्ताओं की आवश्यकताएं पूरी करने के लिए पर्याप्त चलनिधि उपलब्ध है। आइसीआइसीआइ बैंक की वित्तीय स्थिति भी अच्छी है।
अल्पना किल्लावाला
महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2002-2003/1061
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?