भारत की अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग सांख्यिकीः जून, सितंबर और दिसंबर 2012 के आंकड़े जारी किए गए - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारत की अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग सांख्यिकीः जून, सितंबर और दिसंबर 2012 के आंकड़े जारी किए गए
21 जून 2013 भारत की अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग सांख्यिकीः जून, सितंबर और दिसंबर 2012 के आंकड़े जारी किए गए भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर जून, सितंबर और दिसंबर 2012 को समाप्त तिमाहियों के लिए भारत की अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग सांख्यिकी से संबंधित आंकड़े जारी किए। स्थानिक और समेकित बैंकिंग सांख्यिकी के अंतर्गत व्यापक प्रवृत्तियों का विश्लेषण करने वाला आलेख रिज़र्व बैंक बुलेटिन के जुलाई 2013 अंक में प्रकाशित किया जा रहा है। स्थानिक बैंकिंग सांख्यिकी लिखत/घटकों के प्रकार, मुद्रा, निवासी के देश और प्रतिपक्ष/लेनदेन यूनिट के क्षेत्र तथा रिपोर्टिंग बैंकों की राष्ट्रीयता के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय आस्तियों और देयताओं से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत करती है जबकि समेकित बैंकिंग सांख्यिकी अवशिष्ट परिपक्वता और तत्कालिक उधारकर्ता के देश द्वारा एक्सपोजर सहित उधारकर्ता के क्षेत्र तथा अंतिम जोखिम वाले देश के लिए दावों के पुनर्आवंटन (अर्थात जोखिम अंतरण) पर आंकड़े शामिल करती है। मुख्य - मुख्य बातें :
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/2152 |