महात्मा गांधी (नई) शृंखला के ₹ 500 के बैंकनोट जारी करेगा जिसके नंबर पैनल में ‘स्टार’ मार्क के साथ इंसेट लेटर ‘ई’ होगा - आरबीआई - Reserve Bank of India
महात्मा गांधी (नई) शृंखला के ₹ 500 के बैंकनोट जारी करेगा जिसके नंबर पैनल में ‘स्टार’ मार्क के साथ इंसेट लेटर ‘ई’ होगा
16 दिसंबर 2016 महात्मा गांधी (नई) शृंखला के ₹ 500 के बैंकनोट जारी करेगा रिज़र्व बैंक जल्द ही महात्मा गांधी(नई) शृंखला के ₹500 के मूल्यवर्ग वाले बैंक नोट जारी करेगा जिसके दोनों नंबर पैनलों में इनसेट लेटर ‘ई’ होगा और उस पर डॉ आर. उर्जित पटेल, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक के हस्ताक्षर होंगे। इसके मुद्रण का वर्ष ‘2016’ होगा और नोट के पृष्ठ भाग में स्वच्छ भारत लोगो अंकित होगा। कतिपय कैप्शन वाले बैंकनोटों के नंबर पैनल में प्रिफिक्स तथा नंबरों के बीच की जगह में एक अतिरिक्त कैरेक्टर ‘*’ (स्टार) अंकित होगा। इन नोटों वाले पैकटों में पहले की तरह 100 नोट होंगे मगर क्रम में नहीं होंगे। ‘स्टार’ नोट वाले पैकटों को आसानी से पहचानने के लिए ऐसे पैकटों के बैंड में यह स्पष्ट रूप से उल्लिखित होगा कि इस पैकेट में ऐसे नोट हैं। ₹ 500 के मूल्यवर्ग में पहली बार ‘स्टार’ बैंकनोट जारी किए जा रहे हैं। ₹ 10, 20, 50 और 100 के मूल्यवर्ग में ‘स्टार’ बैंकनोट पहले ही परिचालन में हैं। ‘स्टार’ बैंकनोटों के तर्काधार और प्रारंभ करने की योजना की जानकारी पहले ही 19 अप्रैल 2006 के प्रेस प्रकाशनी सं. 2005-2006/1337 में दी जा चुकी है। महात्मा गांधी (नई) शृंखला में 08 नवंबर 2016 से जारी सभी ₹ 500 के बैंकनोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1549 |