चलनिधि समायोजन सुविधा के तहत चलनिधि परिचालन - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा के तहत चलनिधि परिचालन
13 मार्च 2020 चलनिधि समायोजन सुविधा के तहत चलनिधि परिचालन रिज़र्व बैंक 12 मार्च 2020 को की गई घोषणा के अनुसार आज निम्नानुसार एक परिवर्तनीय दर रिवर्स रेपो नीलामी आयोजित करेगा:
2. 12 मार्च 2020 को रिज़र्व बैंक ने यह भी घोषणा की कि वह वर्तमान और उभरती वित्तीय बाजार की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए और बाजार में अमेरिकी डॉलर की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विदेशी मुद्रा बाजार को तरलता प्रदान करने के लिए 6-माह के अमेरिकी डॉलर बिक्री / खरीद स्वैप आयोजित करेगा। प्रारम्भ में 16 मार्च 2020 को 2 बिलियन अमरीकी डालर की राशि प्रस्तावित की जाएगी। 3. घरेलू चलनिधि पर बिक्री / खरीद स्वैप से उत्पन्न प्रभाव से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि प्रणाली को रुपये में चलनिधि प्रदान करने के लिए आज निम्नानुसार परिवर्तनीय दर रिवर्स रेपो नीलामी आयोजित की जाए:
4. यह नीलामी 6 फरवरी 2020 को जारी किए गए संशोधित चलनिधि प्रबंधन ढांचे के अनुसार आयोजित की जाएगी। मियादी रेपो नीलामी के लिए लागू अन्य सभी नियम और शर्तें समान रहेंगी। 5. निरंतर तेजी से विकसित हो रही वैश्विक स्थिति पर बारीकी से नजर रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक सभी आवश्यक उपाय करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जाएँ कि मुद्रा, ऋण और विदेशी मुद्रा बाजार में पर्याप्त रूप से तरलता और स्थिरता बनी रहे और उनका कार्य सामान्य रूप से जारी रहे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2057 |