मास्टर निदेश – आरबीआई (ऋण एक्सपोजर का अंतरण) - (मानक आस्तियों का प्रतिभूतिकरण) निदेश, 2021 - आरबीआई - Reserve Bank of India
81321896
24 सितंबर 2021
को प्रकाशित
मास्टर निदेश – आरबीआई (ऋण एक्सपोजर का अंतरण) - (मानक आस्तियों का प्रतिभूतिकरण) निदेश, 2021
24 सितंबर 2021 मास्टर निदेश – आरबीआई (ऋण एक्सपोजर का अंतरण) - भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज निम्नलिखित मास्टर निदेशों को जारी किया:
यह उल्लिखित है कि उपरोक्त के संबंध में मसौदा दिशानिर्देश 8 जून 2020 को सार्वजनिक टिप्पणियों के लिए जारी किए गए थे। आज जारी किए गए अंतिम निदेश को अन्य बातों के साथ-साथ प्राप्त टिप्पणियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। निदेश तत्काल प्रभाव से लागू होते हैं और निदेशों में सूचीबद्ध सभी मौजूदा संबंधित परिपत्रों को निरस्त कर दिया गया है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/923 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?