अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई), 2019-20 की तीसरी तिमाही में कमी जारी - आरबीआई - Reserve Bank of India
अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई), 2019-20 की तीसरी तिमाही में कमी जारी
30 मार्च 2020 अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई), 2019-20 की तीसरी तिमाही में कमी जारी आज भारतीय रिज़र्व बैंक ने 10 प्रमुख नगरों (अहमदाबाद, बेंगलूरु, चेन्नै, दिल्ली, जयपुर, कानपुर, कोच्ची, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई) के आवास पंजीकरण प्राधिकरणों से प्राप्त लेनदेन आंकड़ों के आधार पर 2019-20 की तीसरी तिमाही (2019-20 की तीसरी तिमाही) के लिए आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई)1 (आधारः 2010-11=100) जारी किया। अखिल भारतीय और नगर-वार स्तर की समय-श्रृंखला एचपीआई आंकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था के डेटाबेस (डीबीआईई) पोर्टल (https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=statistics > RealSector > Price&Wages > Quarterly) पर उपलब्ध हैं। मुख्य बिन्दु:
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2143 1 सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक में संकलित। एचपीआई के संकलन की पद्धति कृपया भारतीय रिज़र्व बैंक बुलेटिन के अक्टूबर 2014 के अंक में प्रकाशित आलेख आवास मूल्य सूचकांकः 2010-11 से 2013-14” (/en/web/rbi/publications/rbi-bulletin) पर देखें। |