मांग पर लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालन - एनबीएफसी का समावेश - आरबीआई - Reserve Bank of India
मांग पर लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालन - एनबीएफसी का समावेश
5 फरवरी 2021 मांग पर लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालन - एनबीएफसी का समावेश 05 फरवरी 2021 को विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य में घोषित किए अनुसार, आखरी मील तक ऋण पहुंचाने हेतु एनबीएफसी तथा प्रख्यात वाहिकाओं द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका और विभिन्न क्षेत्रों में ऋण विस्तार में एक बल गुणक के रूप में कार्य करने के मद्देनज़र, दिनांक 11 दिसंबर 2020 की आरबीआई प्रेस प्रकाशनी 2020-2021/763 में उल्लेखानुसार क्षेत्र को वृद्धिशील ऋण के लिए मांग पर टीएलआरओ योजना के तहत बैंकों को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को धनराशि प्रदान करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। योजना के अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/1057 |