वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही के दौरान निजी कंपनी कारोबार क्षेत्र के निष्पादन संबंधी आंकड़े जारी किए गए - आरबीआई - Reserve Bank of India
वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही के दौरान निजी कंपनी कारोबार क्षेत्र के निष्पादन संबंधी आंकड़े जारी किए गए
24 सितंबर 2014 वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही के दौरान निजी कंपनी कारोबार क्षेत्र के भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2014) के दौरान गैर-वित्तीय निजी कंपनी कारोबार क्षेत्र के निष्पादन संबंधी आंकड़े जारी किए। समेकित किए गए आंकड़े 2,755 सूचीबद्ध गैर-सरकारी गैर-वित्तीय (एनजीएनएफ) कंपनियों के संक्षिप्त वित्तीय परिणामों पर आधारित हैं। तुलना के लिए क्यू1:2013-14 और क्यू4: 2013-14 से संबंधित समान आंकड़े भी प्रस्तुत किए गए हैं। विभिन्न तिमाहियों में कंपनियों का कवरेज परिणाम की घोषणा की तारीख के आधार पर कुछ हद तक भिन्न है, किंतु समग्र स्थिति को अत्यधिक रूप से परिवर्तित करने की संभावना नहीं है। आंकड़ों के समेकन के लिए अपनाई जाने वाली संक्षिप्त पद्धति तथा शब्दावली वाली ‘व्याख्यात्मक टिप्पणियां’ अंत में दी गई हैं। मुख्य-मुख्य बातें:
संगीता दास प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/630 |