नीतिगत वक्तव्य (विनियम निर्माण हेतु ढांचा) - आरबीआई - Reserve Bank of India
137329010
07 मई 2025 को प्रकाशित
नीतिगत वक्तव्य (विनियम निर्माण हेतु ढांचा)
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज विनियमों के निर्माण हेतु ढांचा जारी किया, जिसमें विभिन्न अधिनियमों और नियमों के प्रावधानों के द्वारा या अंतर्गत भारतीय रिज़र्व बैंक को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए विनियमों के निर्माण के लिए व्यापक सिद्धांतों की रूपरेखा दी गई है। इसमें हितधारकों से परामर्श, प्रभाव विश्लेषण और विनियमों की समीक्षा से संबंधित पहलुओं को शामिल किया गया है। यह ढांचा, विनियमों को जारी करने हेतु अत्यधिक पारदर्शिता और परामर्शी दृष्टिकोण के प्रति रिज़र्व बैंक की प्रतिबद्धता को समर्थित और प्रदर्शित करती है। (पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/277 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?