भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों के आवेदनों का मूल्यांकन करने के लिए बाह्य परामर्शदात्री समिति की घोषणा - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों के आवेदनों का मूल्यांकन करने के लिए बाह्य परामर्शदात्री समिति की घोषणा
4 फरवरी 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों के आवेदनों का भारतीय रिज़र्व बैंक ने लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों के लिए बाह्य परामर्शदात्री समिति (ईएसी) के सदस्यों के नामों की घोषणा की। बाह्य परामर्शदात्री समिति की संरचना इस प्रकार है: क. लघु वित्त बैंकों के लिए बाह्य परामर्शदात्री समिति 1. अध्यक्ष: श्रीमती उषा थोरात, पूर्व उप गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक 2. श्री एम. एस. साहू, सचिव, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) 3. श्री एम.एस. श्रीराम, प्रोफेसर, आईआईएम बंगलुरु और बैंकिंग प्रौद्योगिकी विकास और अनुसंधान संस्थान (आईडीआरबीटी) में विशिष्ट फेलो 4. श्री एम. बालाचंद्रण, अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ख. भुगतान बैंकों के लिए बाह्य परामर्शदात्री समिति 1. अध्यक्ष: श्री नचिकेत एम. मोर, निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक केंद्रीय बोर्ड 2. सुश्री रूपा कुडवा, पूर्व एमडी और सीईओ, क्रिसिल लिमिटेड 3. सुश्री शुभलक्ष्मी पांसे, पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, इलाहाबाद बैंक 4. श्री दीपक फाटक, चेयर प्रोफेसर, आईआईटी बम्बई यह याद होगा कि “लघु वित्त बैंकों” और “भुगतान बैंकों” को लाइसेंस प्रदान करने संबंधी 27 नवंबर 2014 को जारी दिशानिर्देशों में संकेत किया गया था कि लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों के आवेदनों की शुरू में रिज़र्व बैंक द्वारा छंटनी की जाएगी जिससे कि प्रथम दृष्टि में आवेदकों की पात्रता सुनिश्चित हो सके। बैंकरों, चार्टर्ड लेखाकारों, वित्त व्यावसायिकों जैसे प्रसिद्ध व्यावसायिकों वाली बाह्य परामर्शदात्री समिति (ईएसी) इसके बाद मूल्यांकन करेगी और ईएसी के सदस्यों के नाम भी रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर डाले जाएंगे। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/1640 |