भारतीय रिज़र्व बैंक ने आभासी मुद्राओं (वर्च्युअल करेंसी) के उपयोगकर्ताओं को सावधान किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आभासी मुद्राओं (वर्च्युअल करेंसी) के उपयोगकर्ताओं को सावधान किया
01 फरवरी 2017 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आभासी मुद्राओं (वर्च्युअल करेंसी) भारतीय रिज़र्व बैंक ने 24 दिसंबर 2013 की प्रेस प्रकाशनी के माध्यम से बिटकॉइन सहित आभासी मुद्राओं (वीसी) के उपयोगकर्ताओं, धारकों और कारोबारियों को संभावित वित्तीय, परिचालनात्मक, विधिक, ग्राहक संरक्षण और सुरक्षा से संबंधित जोखिमों के बारे में सावधान किया जिनके के प्रति वे अपने आपको उजागर कर रहे है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने सूचित किया है कि उसने किसी संस्था/कंपनी को ऐसी योजनाएं परिचालित करने या बिटकॉइन या अन्य किसी आभासी मुद्रा का कारोबार करने का लाइसेंस/प्राधिकार प्रदान नहीं किया है। परिणामस्वरूप, आभासी मुद्राओं का कारोबार करने वाला कोई भी उपयोगकर्ता, धारक, निवेशक, कारोबारी आदि अपने स्वयं के जोखिम पर ऐसा करेगा। जोस जे. कट्टूर प्रेस प्रकाशनी: 2016-17/2054 |