आरबीआई ने अपने स्वर्ण भंडार की सुरक्षित अभिरक्षा पर स्पष्टीकरण दिया - आरबीआई - Reserve Bank of India
80158210
03 मई 2019 को प्रकाशित
आरबीआई ने अपने स्वर्ण भंडार की सुरक्षित अभिरक्षा पर स्पष्टीकरण दिया
3 मई 2019 आरबीआई ने अपने स्वर्ण भंडार की सुरक्षित अभिरक्षा पर स्पष्टीकरण दिया हमें प्रिंट और सोशल मीडिया के कुछ वर्गों की रिपोर्ट में आरबीआई द्वारा 2014 में अपने स्वर्ण होल्डिंग के एक हिस्से को विदेश में अंतरित करने के बारे में पता चला है। विश्व भर के केंद्रीय बैंकों के लिए यह एक सामान्य प्रक्रिया है, कि वे अपने स्वर्ण भंडार के सुरक्षित अभिरक्षा के लिए उसे अन्य देशों के केंद्रीय बैंकों के पास जैसे बैंक ऑफ इंग्लैंड में रखें। आगे यह स्पष्ट किया जाता है कि आरबीआई द्वारा 2014 में या उसके बाद भारत से अन्य देशों में स्वर्ण को अंतरित नहीं किया गया था। इस प्रकार ऊपर उल्लिखित मीडिया रिपोर्टें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। योगेश दयाल प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/2600 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?