भारतीय रिज़र्व बैंक ने वर्ष 2005 से पहले के बैंकनोट बदलवाने की तारीख 1 जनवरी 2015 तक बढ़ाई - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वर्ष 2005 से पहले के बैंकनोट बदलवाने की तारीख 1 जनवरी 2015 तक बढ़ाई
3 मार्च 2014 भारतीय रिज़र्व बैंक ने वर्ष 2005 से पहले के 24 जनवरी 2014 की अपनी प्रेस प्रकाशनी के अनुसरण में भारतीय रिज़र्व बैंक ने वर्ष 2005 से पहले के बैंकनोटों को बदलवाने की तारीख 1 जनवरी 2015 तक बढ़ा दी है। इसने बैंकों को यह भी सूचित किया है कि वे जनता को पूरे मूल्य और बिना किसी असुविधा के इन नोटों को बदलने की सुविधा प्रदान करें। रिज़र्व बैंक जनता द्वारा इन नोटों को उनकी सुविधानुसार बैंक शाखा में बदलवाकर संचलन से वापस लेने में सहयोग के लिए निवेदन करता है। यह नोट वापसी कार्रवाई एक ही समय पर संचलन में बहु-श्रृंखला के नोट नहीं रखने की मानक अंतर्राष्ट्रीय परिपाटी के अनुरूप है। काफी मात्रा में ऐसे नोटों को पहले ही बैंकों के माध्यम से वापस ले लिया गया है और जनता के पास केवल सीमित मात्रा में नोट बचे हुए हैं। रिज़र्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि जनता स्वतंत्र रूप से इन नोटों को किसी भी लेनदेन के लिए उपयोग करना जारी रख सकती है और बिना झिझक के इन नोटों को भुगतान में प्राप्त कर सकती है क्योंकि ये सभी नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। रिज़र्व बैंक इस प्रक्रिया की निगरानी और समीक्षा जारी रखेगा जिससे कि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/1735 |