रिज़र्व बैंक ने एसडीआरपी में घोषित विनियामक उपायों से संबंधित निदेशों के मसौदों को जारी किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ने एसडीआरपी में घोषित विनियामक उपायों से संबंधित निदेशों के मसौदों को जारी किया
आज विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर जारी वक्तव्य में की गई घोषणा के अनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक ने निम्नलिखित विषयों पर निदेशों के मसौदों को जारी किया है:
निदेशों के मसौदों पर जनता/ हितधारकों से 12 मई 2025 तक टिप्पणियाँ आमंत्रित की जाती हैं। टिप्पणियाँ/ प्रतिक्रियाएँ रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध ‘कनेक्ट टू रेगुलेट’ खंड के अंतर्गत संबंधित लिंक के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती हैं या वैकल्पिक रूप से निम्नलिखित पते पर: मुख्य महाप्रबंधक (पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/69 |