भारतीय रिज़र्व बैंक ने आम जनता के लिए बहु-भाषी साइट का आरंभ किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आम जनता के लिए बहु-भाषी साइट का आरंभ किया
18 जून 2007
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आम जनता के लिए बहु-भाषी साइट का आरंभ किया
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज आम जनता के लिए बहु-भाषी साइट का आरंभ किया। यह बहु-भाषी साइट आम जनता को ऐसी जानकारी उपलब्ध कराता है जिसका प्रयोग वे 13 भारतीय भाषाओं में कर सकते हैं। इस साइट में ग्राहक सेवा से संबंधित रिज़र्व बैंक ने नये अनुदेश, अक्सर पूछे जानेवाले प्रश्न, बैंकों की उधार दरें, बैंकिंग लोकपाल योजना, सूचना का अधिकार अधिनियम और वाणिज्यिक बैंकों की वेबसाइट से संपर्क शामिल है। इसमें रिज़र्व बैंक की भूमिका और कार्यपध्दति पर भी एक खण्ड उपलब्ध है।
इस साइट को www.rbi.org.in/commonperson के द्वारा अथवा भारतीय रिज़र्व बैंक की मुख्य साइट www.rbi.org.in के होम पेज पर उपलब्ध (आम जनता के लिए) त्वरित लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
कृपया वेबसाइट पर अपने अभिमत तथा सुधार के लिए प्रतिसूचना helpprd@rbi.org.in में ई-मेल से भेजें।
अल्पना किल्लावाला
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2006-2007/1743