भारतीय रिज़र्व बैंक ने एफएसडीसी उप समिति की 13 वीं बैठक के संक्षिप्त कार्यवृत्त जारी किए - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने एफएसडीसी उप समिति की 13 वीं बैठक के संक्षिप्त कार्यवृत्त जारी किए
20 अक्टूबर 2014 भारतीय रिज़र्व बैंक ने एफएसडीसी उप समिति की 13 वीं बैठक के संक्षिप्त कार्यवृत्त जारी किए भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज पहली बार, भारतीय रिज़र्व बैंक के नई दिल्ली कार्यालय में 9 अगस्त 2014 को आयोजित वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की उप समिति (एफएसडीसी-एससी) की बैठक के विस्तृत कार्यवृत्त का संक्षिप्त प्रारूप प्रकाशित किया। संक्षिप्त प्रारूप में बैठक की कार्यसूची के मदों के साथ, उन पर बैठक में हुई चर्चाओं का सारांश भी शामिल है। 9 अगस्त 2014 को आयोजित एफएसडीसी-एससी बैठक में यह निर्णय लिया गया कि और अधिक पारदर्शिता के लिए, सामान्य प्रेस प्रकाशनी के अलावा, एफएसडीसी और एफएसडीसी-एससी बैठकों के कार्यवृत्त के संक्षिप्त प्रारूप 4 सप्ताहों के अंतराल पर पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध किए जाएं। बैठक संपन्न हो जाने के बाद रिज़र्व बैंक द्वारा प्रेस प्रकाशनी 9 अगस्त 2014 को जारी की गई। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/814 |