भारतीय रिज़र्व बैंक ने बचत बैंक जमा दर से नियंत्रण हटाने पर चर्चा पत्र जारी किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बचत बैंक जमा दर से नियंत्रण हटाने पर चर्चा पत्र जारी किया
28 अप्रैल 2011 भारतीय रिज़र्व बैंक ने बचत बैंक जमा दर से नियंत्रण हटाने पर चर्चा पत्र जारी किया जैसाकि 2 नवंबर 2010 को मौद्रिक नीति 2010-11 की दूसरी तिमाही समीक्षा में उल्लेख किया गया है, भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाईट पर 'बचत बैंक जमा दर से नियंत्रण हटाने' पर एक चर्चा पत्र जारी किया। चर्चा पत्र में यथानिर्धारित बचत जमा ब्याज दर से नियंत्रण हटाने के पक्ष और विपक्ष के आलोक में रिज़र्व बैंक ने निम्नलिखित मुद्दों पर आम जनता से प्रतिसूचना मॉंगी है:
सुझाव और अभिमत कृपया 20 मई 2011 तक प्रभारी परामर्शदाता, भारतीय रिज़र्व बैंक, मौद्रिक नीति विभाग, केंद्रीय कार्यालय, 24वीं मंजि़ल, केंद्रीय कार्यालय भवन, मुंबई-400001 को भेजे जाएं अथवा को इ-मेल किए जाएं अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/1563 |