रिज़र्व बैंक ने एनबीएफसी द्वारा लाभांश की घोषणा पर ड्राफ्ट परिपत्र जारी किया
9 दिसंबर 2020 रिज़र्व बैंक ने एनबीएफसी द्वारा लाभांश की घोषणा पर ड्राफ्ट परिपत्र जारी किया दिनांक 04 दिसंबर 2020 को विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य में की गई घोषणाओं के अनुसरण में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज एनबीएफसी द्वारा लाभांश की घोषणा पर ड्राफ्ट परिपत्र जारी किया है। एनबीएफसी, उद्योग प्रतिभागियों और अन्य इच्छुक पार्टियों से ड्राफ्ट परिपत्र पर टिप्पणियां 24 दिसंबर 2020 तक आमंत्रित की जाती हैं। ड्राफ्ट परिपत्र पर प्रतिक्रिया को निम्न पते पर भेजा जा सकता है : मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, या “एनबीएफसी द्वारा लाभांश की घोषणा पर ड्राफ्ट परिपत्र पर प्रतिक्रिया” विषय के साथ ईमेल द्वारा । (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/750 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: