विदेशी बाजारों में कमोडिटी मूल्य जोखिम और माल-भाड़ा जोखिम की हेजिंग पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने ड्राफ्ट निर्देश जारी किए - आरबीआई - Reserve Bank of India
विदेशी बाजारों में कमोडिटी मूल्य जोखिम और माल-भाड़ा जोखिम की हेजिंग पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने ड्राफ्ट निर्देश जारी किए
12 जनवरी 2018 विदेशी बाजारों में कमोडिटी मूल्य जोखिम और माल-भाड़ा जोखिम की हेजिंग पर भारतीय रिजर्व बैंक ने आज विदेशी मुद्रा बाजार में कमोडिटी मूल्य जोखिम और माल-भाड़ा जोखिम के हेजिंग पर ड्राफ्ट निर्देश जारी किए। बैंकों, बाजार सहभागियों और अन्य इच्छुक पार्टियों से ड्राफ्ट निर्देशों पर टिप्पणी 31 जनवरी 2018 तक आमंत्रित की जाती है। ड्राफ्ट निर्देशों पर प्रतिक्रिया को निम्नलिखित को प्रेषित किया जा सकता है: मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक या ई-मेल द्वारा इस विषय के साथ "विदेशी बाजारों में कमोडिटी हेजिंग के लिए ड्राफ्ट निर्देशों पर प्रतिक्रिया" भेजें। पृष्ठभूमि दिनांक 6 दिसंबर 2017 की विकासात्मक और विनियामकीय नीतियों पर वक्तव्य के अनुसार, नागरिकों द्वारा कमोडिटी मूल्य जोखिम के हेजिंग पर कार्य समूह की रिपोर्ट (अध्यक्ष: श्री चंदन सिन्हा) को पब्लिक डॉमेन में प्रतिक्रिया के लिए रखा गया था और संशोधित निर्देश 15 जनवरी 2018 तक जारी किए जाने थे। बड़ी संख्या और विविध प्रकार की टिप्पणियों को ध्यान में रखते हुए, अब यह निर्णय लिया गया है कि प्रतिक्रिया के लिए ड्राफ्ट निर्देश को पब्लिक डॉमेन में रखा जाए। ड्राफ्ट निर्देश में, अन्य बातों के साथ-साथ प्रस्तावित है, (i) क्लाइंट को हेज करने के संबंध में मात्रा और अवधि के बारे में निर्णय देना (एडी बैंक की संतुष्टि के अधीन) (ii) चयनित धातुओं के लिए अप्रत्यक्ष मूल्य जोखिम के हेजिंग की सुविधा का प्रारंभ करना अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2017-2018/1914 |