रिज़र्व बैंक ने खुदरा भुगतान के लिए अखिल भारतीय छत्र इकाई के प्राधिकरण हेतु रूपरेखा जारी की - आरबीआई - Reserve Bank of India
113726085
18 अगस्त 2020
को प्रकाशित
रिज़र्व बैंक ने खुदरा भुगतान के लिए अखिल भारतीय छत्र इकाई के प्राधिकरण हेतु रूपरेखा जारी की
18 अगस्त 2020 रिज़र्व बैंक ने खुदरा भुगतान के लिए अखिल भारतीय छत्र इकाई के प्राधिकरण हेतु रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर ‘खुदरा भुगतान के लिए अखिल भारतीय छत्र इकाई के प्राधिकरण हेतु रूपरेखा’ जारी की है। यह रूपरेखा ‘खुदरा भुगतान प्रणालियों के लिए अखिल भारतीय नए छत्र इकाई के प्राधिकरण हेतु मसौदा रूपरेखा’, जिसे जनता से टिप्पणी आमंत्रित करने हेतु 10 फरवरी 2020 को रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर रखा गया था, पर प्राप्त टिप्पणियों / प्रतिक्रिया पर विचार-विमर्श करने के बाद जारी किया गया है। रिज़र्व बैंक छत्र इकाई के लिए आवेदन आमंत्रित करता है, जिसे निर्धारित फॉर्म (फॉर्म ए) में 26 फरवरी 2021 को कारोबार की समाप्ति तक प्रस्तुत किया जाएगा। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/206 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?