रिजर्व बैंक ने लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों के आवेदकों के नाम प्रकाशित किए - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिजर्व बैंक ने लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों के आवेदकों के नाम प्रकाशित किए
04 फरवरी 2015 रिजर्व बैंक ने लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों के आवेदकों के नाम प्रकाशित किए भारतीय रिजर्व बैंक ने आज लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों के आवेदकों के नाम प्रकाशित करते हुए कहा कि बैंक को अपने केंद्रीय कार्यालय में लघु वित्त बैंकों के लिए 72 आवेदन (अनुलग्नक I) और भुगतान बैंकों के लिए 41 आवेदन (अनुलग्नक II) प्राप्त हुए। गौरतलब है कि 27 नवंबर 2014 को जारी "लघु वित्त बैंकों" और "भुगतान बैंकों" के लाइसेंस के लिए दिशा-निर्देशों में बताया गया था कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि के बाद आवेदकों के नाम रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे। लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों के लाइसेंस के लिए आवेदन प्राप्त करना 02 फरवरी 2015 को 17.45 बजे से बंद हो गया है। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/1639 |