रिज़र्व बैंक ने बाजार समय की समीक्षा की - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ने बाजार समय की समीक्षा की
16 अप्रैल 2020 रिज़र्व बैंक ने बाजार समय की समीक्षा की COVID-19 के प्रकोप से उत्पन्न अभूतपूर्व स्थिति के कारण पैदा होने वाले जोखिमों को कम करने के लिए, रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित विभिन्न बाजारों के कारोबार समय को दिनांक 3 अप्रैल 2020 की प्रेस प्रकाशनी के माध्यम से सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक के रूप में संशोधित किया था, जो 7 अप्रैल 2020 (मंगलवार) से 17 अप्रैल 2020 (शुक्रवार) को कारोबार की समाप्ति तक प्रभावी है। भारत सरकार के इस आदेश के मद्देनजर कि 3 मई 2020 (रविवार) तक लॉकडाउन लागू रहेगा, यह निर्णय लिया गया है कि रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित विभिन्न बाजारों के लिए संशोधित कारोबार समय गुरुवार 30 अप्रैल 2020 को कारोबार की समाप्ति तक प्रभावी रहेंगे। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2228 |