रिज़र्व बैंक दीर्घावधि परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामियां आयोजित करेगा - आरबीआई - Reserve Bank of India
81052527
13 नवंबर 2019 को प्रकाशित
रिज़र्व बैंक दीर्घावधि परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामियां आयोजित करेगा
13 नवंबर 2019 रिज़र्व बैंक दीर्घावधि परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामियां आयोजित करेगा रिज़र्व बैंक नियमित आधार पर प्रणाली में चलनिधि की निगरानी करता है और उभरती चलनिधि की स्थिति और प्रणाली की आवश्यकताओं के मूल्यांकन के आधार पर चलनिधि परिचालन आयोजित करता है। इन वर्तमान और उभरती चलनिधि स्थितियों के आकलन के आधार पर रिज़र्व बैंक ने यह निर्णय लिया है कि निमानानुसार दो परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपों नीलामियाँ आयोजित की जाए:
ये नीलामियाँ 13 फरवरी 2014 को जारी मियादी रेपो नीलामियों के संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1172 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?