भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों को लाइसेंस प्रदान करने संबंधी दिशानिर्देशों पर स्पष्टीकरण जारी करेगा - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों को लाइसेंस प्रदान करने संबंधी दिशानिर्देशों पर स्पष्टीकरण जारी करेगा
8 दिसंबर 2014 भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों को भारतीय रिज़र्व बैंक को लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों को लाइसेंस प्रदान करने संबंधी दिशानिर्देशों पर स्पष्टीकरण की मांग करने वाले आवेदकों से प्रश्न प्राप्त हो रहे हैं। उक्त दिशानिर्देश 27 नवंबर 2014 को जारी किए गए थे। यह देखते हुए कि मांगे गए स्पष्टीकरण व्यापक महत्व और सभी इच्छुक आवेदकों के उपयोग के होंगे, रिज़र्व बैंक ने निर्णय लिया है कि स्पष्टीकरण रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर डाले जाएं। प्रश्न पूछने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। प्रश्न मुख्य महाप्रबंधक, बैंकिंग विनियमन विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, 13वीं मंजिल, केंद्रीय कार्यालय भवन, फोर्ट, मुंबई-400001 को 15 दिसंबर 2014 तक डाक या इमेल के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/1179 |