भारतीय रिज़र्व बैंक अपनी वेबसाइट पर नए बैंकों को लाइसेंस प्रदान करने संबंधी दिशानिर्देशों पर स्पष्टीकरण जारी करेगा - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक अपनी वेबसाइट पर नए बैंकों को लाइसेंस प्रदान करने संबंधी दिशानिर्देशों पर स्पष्टीकरण जारी करेगा
7 मार्च 2013 भारतीय रिज़र्व बैंक अपनी वेबसाइट पर नए बैंकों को लाइसेंस भारतीय रिज़र्व बैंक को निजी क्षेत्र में नए बैंकों को लाइसेंस प्रदान करने संबंधी दिशानिर्देशों पर स्पष्टीकरण मांगने वाले आवेदकों से प्रश्न प्राप्त हो रहे हैं। ये दिशानिर्देश 22 फरवरी 2013 को जारी किए गए थे। यह विचार करते हुए कि मांगे गए स्पष्टीकरण सभी अभिप्रेत आवेदकों के लिए व्यापक हित वाले और उपयोगी होंगे, इसलिए रिज़र्व बैंक ने स्पष्टीकरण अपनी वेबसाइट पर डालने का निर्णय लिया है। प्रश्न उठाने वालो की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। प्रश्न 10 अप्रैल 2013 तक प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक, बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, केन्द्रीय कार्यालय, 12वीं मंजिल, केन्द्रीय कार्यालय भवन, फोर्ट, मुम्बई–400 001 को डाक या ईमेल के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। आर. आर. सिन्हा प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/1502 |