रिज़र्व बैंक ने 56-दिवसीय सावधि रेपो नीलामी की घोषणा की - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ने 56-दिवसीय सावधि रेपो नीलामी की घोषणा की
04 सितंबर 2020 रिज़र्व बैंक ने 56-दिवसीय सावधि रेपो नीलामी की घोषणा की 1. 31 अगस्त 2020 को "बाज़ार की स्थितियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक उपाय" पर प्रेस प्रकाशनी 2020-2021/263 की घोषणा के अनुसार, कुल ₹ 1,00,000 करोड़ की कुल राशि के लिए दो 56-दिवसीय रेपो नीलामी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। नीलामियों का विवरण निम्नानुसार है:
2. ये परिचालन नीलामी के समय प्रचलित पॉलिसी रेपो दर पर आयोजित किए जाएंगे। ब्याज दर अस्थिर होगी अर्थात यह परिचालन की अवधि के दौरान पॉलिसी रेपो दर में प्रत्येक परिवर्तन के साथ रीसेट हो जाएगी। सावधि रेपो नीलामी के लिए अन्य परिचालन दिशा-निर्देश एलटीआरओ के समान ही रहेंगे, जैसा दिनांक 07 फरवरी 2020 की हमारी प्रेस प्रकाशनी 1908/2019-2020 में दिया गया है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/288 |