रिज़र्व बैंक ने लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालन (टीएलटीआरओ) की घोषणा की - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ने लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालन (टीएलटीआरओ) की घोषणा की
27 मार्च 2020 रिज़र्व बैंक ने लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालन (टीएलटीआरओ) की घोषणा की आज की गवर्नर की प्रेस कोंफ्रेंस में जैसेकि घोषणा की गई,यह निर्णय लिया गया है कि कुल ₹ 1,00,000 करोड़ की राशि के लिए उचित आकार के तीन वर्ष तक की अवधि के टीएलटीआरओ का आयोजन किया जाए। तदनुसार यह निर्णय लिया गया है कि आज ₹ 25,000 करोड़ के लिए टीएलटीआरओ का प्रथम ट्रांच आयोजित किया जाए। परिचालन का विवरण निम्नानुसार है
2. इस सुविधा के तहत प्राप्त धनराशि को परिचालन की तारीख से 15 कार्य दिवसों के भीतर नियोजित करना होगा। इस आशय की घोषणा वित्तीय बाजार परिचालन विभाग (ईमेल) और पर्यवेक्षण विभाग (ईमेल) को एक महीने के भीतर प्रस्तुत करनी होगी । 3. परिचालन के समय प्रचलित नीतिगत दर पर ये परिचालन किए जाएंगे। टीएलटीआरओ पर ब्याज दर फ्लोटिंग और पॉलिसी रेट से जुड़ी रहेगी। टीएलटीआरओ के लिए अन्य परिचालनगत दिशानिर्देश एलटीआरओ के समान रहेंगे, जोकि दिनांक 07 फरवरी 2020 की हमारी प्रेस प्रकाशनी 1908/2019-2020 में बताए गए हैं। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2131 |