भारतीय रिज़र्व बैंक ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रशासक को सलाह देने के लिए एक सलाहकार समिति नियुक्त की है - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रशासक को सलाह देने के लिए एक सलाहकार समिति नियुक्त की है
22 नवंबर 2019 भारतीय रिज़र्व बैंक ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रशासक यह स्मरण होगा कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने 20 नवंबर 2019 को दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) के निदेशक मंडल को अधिक्रमित कर दिया था और श्री आर. सुब्रमणिकुमार को प्रशासक के रूप में नियुक्त किया था। रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 45 आई ई 5 (ए) के तहत प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग में रिज़र्व बैंक ने आज अपने कर्तव्यों के निर्वहन में डीएचएफएल के प्रशासक की सहायता के लिए तीन सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया है। सलाहकार समिति के सदस्य इस प्रकार हैं: 1. डॉ. राजीव लाल, गैर-कार्यपालक अध्यक्ष, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड 2. श्री एन एस कन्नन, प्रबंध निदेशक और सीईओ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 3. श्री एनएस वेंकटेश, मुख्य कार्यपालक, एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया यह भी उल्लेख किया जा सकता है कि दिवाला और शोधन अक्षमता (वित्तीय सेवा प्रदाताओं की दिवाला और समापन कार्यवाहियाँ तथा न्याय निर्णयन प्राधिकारी को आवेदन) नियम, 2019 संबंधित वित्तीय क्षेत्र नियामक को कंपनी दिवालियापन समाधान प्रक्रिया के दौरान प्रशासक को वित्तीय सेवा संचालन में सलाह देने के लिए सलाहकारों की एक समिति की नियुक्ति के लिए प्रावधान प्रदान करता है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1246 |