बैंक ऋण का क्षेत्रवार विनियोजन – फरवरी 2015 - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंक ऋण का क्षेत्रवार विनियोजन – फरवरी 2015
31 मार्च 2015 बैंक ऋण का क्षेत्रवार विनियोजन – फरवरी 2015 चयनित 47 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा विनियोजित कुल गैर-खाद्य ऋण में लगभग 95 प्रतिशत का हिस्सा रखते हैं, से माह फरवरी 2015 से संबंधित बैंक ऋण के क्षेत्रवार विनियोजन के आंकड़े विवरण-। और विवरण-।। में दिए गए हैं। ये आंकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था पर सांख्यिकी की तत्काल पुस्तिका (http://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=home) पर भी उपलब्ध हैं। मुख्य-मुख्य बातें:
संगीता दास प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/2069 |