बैंक ऋण का क्षेत्रवार विनियोजन – जून 2019 - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंक ऋण का क्षेत्रवार विनियोजन – जून 2019
31 जुलाई 2019 बैंक ऋण का क्षेत्रवार विनियोजन – जून 2019 बैंक ऋण के क्षेत्रवार विनियोजन पर चयनित 39 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से जून 2019 माह के एकत्र आंकड़े जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा विनियोजित कुल गैर-खाद्य ऋण में लगभग 90 प्रतिशत का हिस्सा रखते हैं, विवरण-। और विवरण-।। में दिए गए हैं। बैंक ऋण के क्षेत्रवार विनियोजन के आंकड़ों के मुख्य अंश निम्नानुसार हैं :
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2019-2020/299 |