श्री करुप्पसामी ने भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यग्रहण किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
श्री करुप्पसामी ने भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यग्रहण किया
2 फरवरी 2011 श्री करुप्पसामी ने भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यग्रहण किया श्री एस. करुप्पासामी ने आज भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यग्रहण किया। कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री करूप्पासामी व्यय और बज़ट नियंत्रण विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, विधि विभाग और शहरी बैंक विभाग का कार्यभार संभालेंगे। श्री करूप्पासामी कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यग्रहण करने से पूर्व रिज़र्व बैंक के कोलकाता कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक थे। श्री करूपसामी ने दो केंद्रीय कार्यालय विभागों अर्थात् बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग और शहरी बैंक विभाग के प्रमुख भी रहे हैं। श्री करूप्पासामी वर्ष 1975 में भारतीय रिज़र्व बैंक से जुड़े। श्री करूप्पासामी ने अपनी विभन्न क्षमताओं में विभिन्न विभागों का कार्यभार संभाला है। इनमें निर्गम विभाग, आर्थिक विश्लेषण और नीति विभाग, बैंकिंग विभाग, कृषि ऋण विभाग, ग्रामीण आयोजना और ऋण विभाग, बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग और शहरी बैंक विभाग रहे हैं। उन्होंने रिज़र्व बैंक के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में भी कार्य किया है। वे कृषि बैंकिंग महाविद्यालय, पुणे में सदस्य संकाय तथा रिज़र्व बैंक स्टाफ प्रशिक्षण महाविद्यालय, चेन्नै के प्रधानाचार्य भी रहे हैं। श्री करूप्पासामी कतिपय क्षेत्रों में कार्यकारी दलों से भी जुड़े रहे है, जैसेकि शहरी सहकारी बैंकों पर उच्चाधिकार समिति, शहरी सहकारी बैंकों के लिए रेटिंग संरचना, सीमापार पर्यवेक्षण और सतर्कता के लिए समेकित प्रणाली। श्री करूप्पासामी अर्थशास्त्र में स्नातोक्तर है, भारतीय बैंक संस्था के प्रमाणित एसोसिएट हैं, बैंक प्रबंधन (एनआइबीएम) में स्नातोक्तर डिप्लोमा हैं और प्राज्ञ हैं। क्षेत्रीय निदेशक के रूप में श्री करूप्पासामी भारतीय बैंक के निदेशक बोर्ड के भारतीय रिज़र्व बैंक के नामित सदस्य थे। श्री करूप्पासामी पिछले हफ्ते श्री आनंद सिन्हा को उप गवर्नर का पद प्राप्त होने पर कार्यपालक निदेशक के रिक्त पद पर कार्य ग्रहण करेंगे। इन परिवर्तनों के परिणामस्वरूप रिज़र्व बैंक के उप गवर्नरों तथा कार्यपालक निदेशकों के संविभागों को निम्नानुसार पुन: गठित किया गया है:
आर. आर. सिन्हा प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/1108 |