अप्रैल 2025 से सितंबर 2025 के दौरान समयपूर्व मोचन के लिए सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना का कैलेंडर (संशोधित)
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 22 अक्तूबर 2021 के परिपत्र IDMD.CDD.1100/14.04.050/2021-22 के माध्यम से जारी सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना पर समेकित प्रक्रियात्मक दिशानिर्देशों के पैरा 13 के अनुसार, स्वर्ण बॉण्ड जारी होने की तारीख से पांच वर्ष के बाद ऐसे बॉण्ड के समयपूर्व मोचन की अनुमति है। 2. तदनुसार, 1 अप्रैल 2025 से 30 सितंबर 2025 की अवधि के दौरान समयपूर्व मोचन के लिए देय शृंखलाओं का विवरण, साथ ही निवेशकों द्वारा समयपूर्व मोचन के लिए अनुरोध प्रस्तुत करने के लिए उपलब्ध समयावधि निम्नानुसार है:
तथापि, यह ध्यान देने योग्य है कि अनिर्धारित अवकाश/छुट्टियों के मामले में उपर्युक्त तिथियों में बदलाव हो सकता है। निवेशकों को सूचित किया जाता है कि यदि वे परिपक्वता से पहले अपनी धारिताओं को भुनाना चाहते हैं, तो एसजीबी के मोचन के लिए अनुरोध प्रस्तुत करने की अवधि पर ध्यान दें। (पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/2230 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: