सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना अक्तूबर 2022-मार्च 2023 के दौरान समयपूर्व मोचन के लिए कैलेंडर - आरबीआई - Reserve Bank of India
सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना अक्तूबर 2022-मार्च 2023 के दौरान समयपूर्व मोचन के लिए कैलेंडर
14 अक्तूबर 2022 सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना भारतीय रिज़र्व बैंक के दिनांक 22 अक्तूबर 2021 के परिपत्र आईडीएमडी.सीडीडी.1100/14.04.050/2021-22 के द्वारा जारी किए गए सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) योजना पर समेकित प्रक्रियात्मक दिशानिर्देशों के पैरा 13 के अनुसार, इस तरह के बांड जारी होने की तारीख से पांच वर्ष के बाद स्वर्ण बांड के समयपूर्व मोचन की अनुमति है। 2. तदनुसार, 1 अक्तूबर 2022 से 31 मार्च 2023 के दौरान समयपूर्व मोचन के लिए देय शृंखलाओं का विवरण, निवेशकों द्वारा समयपूर्व मोचन के लिए अनुरोध प्रस्तुत करने की उपलब्ध समयावधि के साथ निम्नानुसार है:
तथापि, यह ध्यान देने योग्य है कि अनिर्धारित अवकाश/शों के मामले में उपर्युक्त तारीखों में परिवर्तन हो सकता है। निवेशकों को सूचित किया जाता है कि यदि वे परिपक्वता से पूर्व अपनी धारित राशि (होल्डिंग) के मोचन का विकल्प चुनते हैं, तो वे एसजीबी के मोचन के लिए अनुरोध प्रस्तुत करने की अवधि का ध्यान रखें। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/1044 |