टाटा सन्स ने नए बैंक के लिए आवदेन वापस लिया - आरबीआई - Reserve Bank of India
टाटा सन्स ने नए बैंक के लिए आवदेन वापस लिया
27 नवंबर 2013 टाटा सन्स ने नए बैंक के लिए आवदेन वापस लिया भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज सूचित किया है कि टाटा सन्स ने नए बैंक लाइसेंस के लिए 1 जुलाई 2013 को प्रस्तुत अपना आवेदन वापस ले लिया है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि उसका वर्तमान वित्तीय सेवा परिचालन मॉडल टाटा समूह की घरेलू और समुद्रपारीय कार्यनीति का बेहतर ढ़ंग से समर्थन करता है और समूह के विविध स्टेकधारक आधार के हितों की रक्षा करते हुए पर्याप्त परिचालन लचीलापन उपलब्ध कराता है। रिज़र्व बैंक ने आवेदन वापस लेना स्वीकार कर लिया है। यह स्मरण किया जाए कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 जुलाई 2013 को अपनी वेबसाइट पर निजी क्षेत्र में नए बैंक लाइसेंसों के लिए 26 आवेदनों की सूची जारी की थी और 6 सितंबर 2013 को आवेदनों के परिवर्तन के बारे में सूचित किया था। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/1080 |