चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत मीयादी रिपो नीलामियां - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत मीयादी रिपो नीलामियां
24 अक्टूबर 2019 चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत मीयादी रिपो नीलामियां 22 अगस्त 2014 को संशोधित चलनिधि प्रबंध फ्रेमवर्क में की गई घोषणा के अनुसार रिज़र्व बैंक रिपोर्टिंग पखवाड़े के दौरान नियमित परिवर्तनीय दर 14 दिवसीय मीयादी रिपो नीलामियां चार बार आयोजित करेगा। तदनुसार, चार मीयादी रिपो नीलामियां निम्न सारणी के अनुसार आयोजित की जाएंगी:
उक्त नीलामियां 13 फरवरी 2014 को जारी संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएंगी। सफल बोलीकर्ता अपनी-अपनी बोलियों पर आबंटन प्राप्त करेंगे। जैसा कि दिनांक 8 अक्टूबर 2013 के ‘चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत मीयादी रिपो – परिचालनात्मक दिशानिर्देशों’ में दर्शाया गया है, भारतीय रिज़र्व बैंक के पास बिना कोई कारण बताए अधिसूचित राशि से कम राशि उपलब्ध कराने का अधिकार है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1017 |