ग्रामीण उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण - आरबीआई - Reserve Bank of India
ग्रामीण उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण
आज, रिज़र्व बैंक ने अपने द्विमासिक ग्रामीण उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (आरसीसीएस)1 2 के जुलाई 2025 दौर के परिणाम जारी किए। सर्वेक्षण में सभी भारतीय राज्यों और तीन प्रमुख केंद्र शासित प्रदेशों के ग्रामीण और अर्ध-शहरी परिवारों से सामान्य आर्थिक स्थिति, रोजगार परिदृश्य, समग्र मूल्य स्थिति, स्वयं की आय और व्यय पर उनकी वर्तमान धारणाओं (एक वर्ष पहले की तुलना में) तथा एक वर्ष आगे की अपेक्षाओं को एकत्रित करता है। सर्वेक्षण में परिवारों की वर्तमान मुद्रास्फीति धारणा और आगामी वर्ष की उनकी अपेक्षाओं पर मात्रात्मक जानकारी भी एकत्रित की गई है। सर्वेक्षण का नवीनतम दौर 1-12 जुलाई, 2025 के दौरान आयोजित किया गया था, जिसमें 7,924 वैध प्रतिक्रियाएँ शामिल थीं।
Note: Please see the excel file for time series data4.
1 ग्रामीण उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण में ग्रामीण और अर्ध-शहरी दोनों क्षेत्रों को शामिल किया गया है। 2 सर्वेक्षण के परिणाम उत्तरदाताओं के विचारों को दर्शाते हैं, जो जरूरी नहीं कि रिजर्व बैंक द्वारा साझा किए गए हों। पिछले सर्वेक्षण दौर के परिणाम 06 जून, 2025 को बैंक की वेबसाइट पर जारी किए गए थे। 3 सीएसआई और एफईआई को पांच सर्वेक्षण मापदंडों अर्थात सामान्य आर्थिक स्थिति, रोजगार, आय, मूल्य स्तर और व्यय पर शुद्ध प्रतिक्रियाओं के साथ संकलित किया गया है, जो क्रमशः वर्तमान अवधि (एक वर्ष पहले की तुलना में) और एक वर्ष आगे के लिए है। सीएसआई और एफईआई = 100 + उपरोक्त मापदंडों के शुद्ध प्रतिक्रियाओं का औसत | 100 से अधिक सूचकांक मूल्य आशावाद को दर्शाता है और 100 से कम मूल्य निराशावाद को दर्शाता है। 4 सर्वेक्षण के पिछले दौर के लिए यूनिट-स्तर के डेटा, बैंक के भारतीय अर्थव्यवस्था पर डेटाबेस (DBIE) पोर्टल (वेबलिंक: https://data.rbi.org.in/#/dbie/home) पर 'यूनिट-स्तर डेटा' शीर्षक के अंतर्गत उपलब्ध हैं। 5 ‘शुद्ध प्रतिक्रिया' आशावाद और निराशावाद व्यक्त करने वाले उत्तरदाताओं के प्रतिशत के बीच का अंतर है। यह -100 से 100 के बीच होता है। शून्य से अधिक का कोई भी मान विस्तार/आशावाद दर्शाता है जबकि शून्य से कम मान संकुचन/निराशावाद दर्शाता है। |