RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

230529

भारतीय रिज़र्व बैंक – प्रस्तावित डेटा विज्ञान लैब में निदेशक ग्रेड ‘एफ’ तथा कोलकाता में भारतीय रिज़र्व बैंक संग्रहालय में पूर्ण कालिक संविदा पर क्युरेटर के पद पर भर्ती

भारतीय रिज़र्व बैंक (भारिबैं/बैंक) में निम्नलिखित पदों के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

पद रिक्तियों की संख्या
अनारक्षित अर्थात सामान्य
(सामा/अना)
अनुसूचित जाति
(अजा)
अनुसूचित जनजाति
(अजजा)
अन्‍य पिछड़ा वर्ग
(अपिव)
कुल
प्रस्तावित डेटा विज्ञान लैब में निदेशक ग्रेड ‘एफ’ 01 - - - 01
कोलकाता में भारतीय रिज़र्व बैंक संग्रहालय में पूर्णकालिक संविदा पर क्युरेटर 01 - - - 01

अजा/अजजा/अपिव उम्मीदवारों के लिए आरक्षण: अजा/अजजा/अपिव वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई रिक्ति आरक्षित नहीं है। तथापि वे सामान्य उम्मीदवारों की तरह आवेदन कर सकते हैं, वे किसभि भी छूट/रियायत के लिए पात्र नहीं होंगे। अपिव वर्ग से संबंधित जो उम्मीदवार ‘क्रीमी लेयर’ में आते हैं वे अपिव आरक्षण के लिए हकदार नहीं हैं । उन्हें अपने वर्ग का उल्लेख ‘सामान्य (सामा)’ के रूप में करना चाहिए ।

बैंचमार्क दिव्यांगता वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षण: बैंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कोई रिक्ति आरक्षित नहीं है। तथापि पद ऐसी दिव्यांगताओं के लिए उपयुक्त चिन्हित किए जाने, जिसका ब्यौरा निम्नलिखित पैरा में दिया गया है, के अधीन दिव्यांग उम्मीदवार सामान्य उम्मीदवार सामान्य उम्मीदवारों की तरह आवेदन कर सकते हैं, परंतु वे किसी भी रियायत के लिए पात्र नहीं होंगे ।

बैंक ने निम्नलिखित पदों को शारीरिक अपेक्षाओं तथा कार्यात्मक वर्गीकरण के साथ बैंचमार्ग दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए उपयुक्त चिन्हित किया है। केवल इन्हीं वर्गों के दिव्यांग उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

क्रम सं. पद जिन वर्गों के लिए उपयुक्त है कार्यात्मक वर्गीकरण* शारीरिक अपेक्षाएं**
1. प्रस्तावित डेटा विज्ञान लैब में निदेशक ग्रेड ‘एफ’ तथा कोलकाता में भारतीय रिज़र्व बैंक संग्रहालय में पूर्णकालिक संविदा पर क्युरेटर दृष्टिबाधित तथा निम्न दृष्टि बी बीएन, सी, एच, केसी, एल, एमएफ, पीपी, आरडब्लयू (ब्रेल/सॉफ्टवेयर में), एस, एसटी, डब्ल्यू
एलवी बीएन, सी, एच, केसी, एल, एमएफ, पीपी, आरडब्लयू, एस, एसटी, डब्लयू
बधिर तथा ऊंचा सुनना एचएच बीएन, सी, केसी, एल, एमएफ, पीपी, आरडब्ल्यू, एस, एसई, एसटी, डब्ल्यू
लोकोमोटर नि:शक्तता जिसमें प्रमस्तिष्क पक्षाघात (सेरेब्रल पालसी), ठीक हुआ कुष्ठ रोग, बौनापन, एसिड अटैक के पीड़ित तथा मांसपेशीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रॉफी) शामिल हैं ओए, ओएल, प्रमस्तिष्क पक्षाघात (सेरेब्रल पालसी), ठीक हुआ कुष्ठ रोग, बौनापन, एसिड अटैक पीड़ित बीएन, सी, केसी, एल, एच, एमएफ, पीपी, आरडब्ल्यू, एस, एसई, एसटी, डब्ल्यू
बीएल सी, एच, एल, एमएफ, पीपी, आरडब्ल्यू, एस, एसई
मांसपेशीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रॉफी) सी, एच, एमएफ, आरडब्ल्यू, एसई, एस
विभिन्न दिव्यांगताएं ओए, ओएल, प्रमस्तिष्क पक्षाघात (सेरेब्रल पालसी), ठीक हुआ कुष्ठ रोग, बौनापन, एसिड अटैक पीड़ित तथा
(i) दृष्टिबाधित/निम्न दृष्टि अथवा
(ii) ऊंचा सुनना
बीएन, सी, केसी, एल, एमएफ, पीपी, एस, एसटी, डब्ल्यू तथा आरडब्ल्यू (ब्रेल/सॉफ्टवेयर में) तथा एच अथवा आरडब्ल्यू तथा एसई (जैसा लागू हो)

* कार्यात्मक वर्गीकरण: ओए- एक बांह, ओएल- एक पैर, बीएल- दोनों पैर परंतु हाथ नहीं, बी- दृष्टिबाधित, एलवी-निम्न दृष्टि, डी-बधिर तथा एचएच- ऊंचा सुनना
** शारीरिक अपेक्षाएं: बीएन-झुकना, सी- वार्तालाप, एच-सुनना/बोलना, केसी-घुटने के बल बैठना तथा झुकना (क्राउचिंग), एल-उठाना, एमएफ- अंगुलियों द्वारा निष्पादन, पीपी- खींचना/धक्का देना, आरडब्ल्यू-पढ़ना तथा लिखना, एस-बैठना, एसई-देखना, एसटी-खड़े होना तथा डब्ल्यू-चलना

बैंचमार्क दिव्यांगता वाले उम्मीदवारों के पास, जैसा कि दिव्यांग अधिकार अधिनियम, 2016 (आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम 2016) में निर्धारित किया गया है, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी नवीनतम दिव्यांगता प्रमाणपत्र होना चाहिए। बोर्ड/सक्षम प्राधिकारी के निर्णयानुसार ऐसे प्रमाणपत्र का सत्यापन/पुन: सत्यापन किया जाएगा।

1. प्रस्तावित डेटा विज्ञान लैब में निदेशक – ग्रेड ‘एफ’

I. पात्रता मानदंड

(a) आयु (01/07/2018 को): उम्मीदवार की आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

(b) शैक्षिक अर्हता (01/07/2018 को):

(i) न्यूनतम: सरकारी निकायों/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/संस्थान अथवा इसी प्रकार के विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से सांख्यिकी, अर्थमिति, कंप्यूटर विज्ञान अथवा अर्थशास्त्र में पूर्णकालिक स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डॉक्टरेट डिग्री (पीएचडी)। स्नातकोत्तर डिग्री में न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए।

(ii) वांछनीय: सरकारी निकायों/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/संस्थान अथवा इसी प्रकार के विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से डेटा विज्ञान, डेट विश्लेषण अथवा डेटा सांख्यिकी के क्षेत्र में पूर्णकालिक डिप्लोमा।

(iii) अनुभव (01/07/2018 को): न्यूनतम पंद्रह वर्षों का अनुभव - वाणिज्यिक बैंकों/बड़ी वित्तीय कंपनियों/वित्तीय सेवा संगठनों/वित्तीय डोमेन वाली बड़ी सूप्रौ सेवा कंपनियों में डेट विश्लेषण, डेटा विज्ञान अथवा सांख्यिकी/अर्थमिति के क्षेत्र में जिसमें से 5 वर्ष निदेशक के रूप में प्रबंधकीय अथवा पर्यवेक्षी अनुभव होना चाहिए अथवा प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में अकादमिक अथवा अनुसंधान में जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ निम्नलिखित शामिल होना चाहिए:

  • विभिन्न डेटा स्रोतों, तरीकों अथवा एप्लीकेशन्स को एकीकृत करने में अनुभव

  • मूलभूत वर्णनात्मक सांख्यिकी से सांख्यिकीय अथवा मशीनी सीखने के तरीकों के कार्यान्वयन, परिकल्पना परीक्षण तथा जटिल आयाम में कमी के लिए विशेषताएं परिवर्तन (फीचर ट्रांस्फोर्मेशन), पर्यवेक्षित या अपर्यवेक्षित लर्निंग तथा मॉडल टर्निंग एवं वेलीडेशन में अनुभव

  • पायथन अथवा आर, एसक्यूएल तथा विभाजित कम्प्यूटिंग प्रणाली जैसे हडूप तथा सबंधित टूल में प्रवीणता

  • विभिन्न सांख्यिकीय और पूर्वानुमान पद्धतियों जैसे प्रतिगमन विश्लेषण (रैखिक और गैर-रैखिक), क्लस्टर विश्लेषण, सीएचएआईडी, समय श्रृंखला, उत्तरजीविता मॉडल का अनुभव

  • डेटा विज़ुअलाइज़ेशन टूल (कलिक और टैबलो) का उपयोग करने में अनुभव

वर्तमान में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत स्टाफ उम्मीदवार जिनके पास निर्धारित शैक्षिक अर्हता है भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं। जिन महाप्रबंधकों के पास निर्धारित शैक्षिक अर्हता है तथा ग्रेड में तीन वर्ष का अनुभव है वे भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

II. नियुक्ति की प्रकृति तथा अवधि

उम्मीदवारों के पास विकल्प रहेगा कि वे बैंक के वेतनमान पर नियमित नियुक्ति (स्थायी आधार पर) अथवा कंपनी को लागत आधार पर संविदा नियुक्ति में से एक का चयन कर सकें।

(a) बैंक के वेतनमान पर नियमित नियुक्ति (स्थायी आधार पर):

(i) वर्तमान में ग्रेड एफ अधिकारी के वेतनमान निम्नानुसार है:

101900-3000(4)-113900 रुपये (5 वर्ष)। आरंभ में वेतनमान के न्यूनतम बिंदु पर फिक्स किया जाएगा।

(ii) चयनित उम्मीदवार ग्रेड एफ के पद के लिए उपलब्ध सभी अनुलाभों के लिए पात्र होंगे।

(iii) चयनित उम्मीदवार लागू नियमों के अनुसार अधिवर्षिता लाभों के लिए पात्र होंगे।

(iv) उम्मीदवार भारबैं स्टाफ विनियमावली, 1948 लागू होगी।

(v) आरंभिक नियुक्ति परिवीक्षा पर एक वर्ष की होगी। बैंक के विवेकानुसार यदि आवश्यक हो परिवीक्षा अवधि को एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।

(b) कंपनी को लाग के आधार पर संविदा नियुक्ति:

(i) चयनित उम्मीदवार को कंपनी को लागत के आधार पर क्षतिपूर्ति पैकेज की पेशकश की जाएगी। मुंबई में न्यूनतम समेकित मासिक परिलब्धियां निम्नानुसार होंगी:

समेकित परिलब्धियां (समीक्षाधीन) # आवास की सुविधा के बिना आवास की सुविधा (उपलब्धता के अधीन) के साथ
3,00,000/- रुपये 1,75,000/- रुपये
# उम्मीदवार के अनुभव तथा उपयुक्तता को ध्यान में रखते हुए क्षतिपूर्ती पैकेज में यथोचित वृद्धि की जाएगी।

(ii) कंपनी को लागत का 3 से 5 % तक कार्य निष्पादन से संबंधित वार्षिक वृद्धि दी जा सकती है।

(iii) विज्ञापित परिलब्धियों के अलावा कार्यालय में लाउंज तथा डिस्पेंसरी सुविधा के उपयोग की भी अनुमति होगी। संविदा पर नियुक्त किया गया उम्मीदवार उनके द्वारा मुख्यालय से बाहर किए गए कार्यालयी दौरों के लिए बैंक में समकक्ष ग्रेड के अधिकारियों के लिए अनुमत टीए/एचए के लिए हकदार होगा।

(iv) नियुक्त किए गए उम्मीदवार पर ‘आचार संहिता’ लागू होगी।

(v) आरंभ में नियुक्ति पूर्ण कालिक संविदा पर तीन वर्ष के लिए होगी जिसे समीक्षा करके बढ़ाया जा सकता है।

III. डेटा विज्ञान लैब (डीएसएल) के निदेशक के वृहत कर्तव्य

(a) व्यक्तियों के इष्टतम मिश्रण के साथ डेटा विज्ञान टीम का गठन तथा प्रबंधन जिसमें विभिन्न कौशल समुच्चय वाले व्यवसाय विश्लेषकों, डेटा इंजीनियरों, डेटा वैज्ञानिकों, डेटा विज़ुअलाइज़र आदि तथा बैंक अधिकारी जो वित्तीय बाजार और वित्तीय स्थिरता के विनियमन और पर्यवेक्षण तथा मौद्रिक नीति और अनुसंधान आदि के क्षेत्र में अनुभव रखते हों इत्यादि शामिल हो सकते हैं।

(b) डेटा प्रबंधन और सत्यापन: हडूप या इसी तरह की तकनीकों का उपयोग करके संरचित और असंगठित डेटा दोनों को संभालना; आंतरिक और बाहरी स्रोतों से प्रासंगिक और उपलब्ध डेटा की पहचान करना; विभिन्न असमान स्रोतों तथा प्रारूपों से प्रपात डेटा को मिलाना, एक्सप्लोर तथा जांच करना, वितरित प्रणाली में डेटा एकीकृत तथा संसाधित करना; असंगठित या निरर्थक डेटा की बड़ी मात्रा को संसाधित करें और इसे ऐसे रूप में लाएं जिसमें इसका विश्लेषण किया जा सके और डेटा अपूर्णताओं जैसे लापता मूल्यों, आउटलायर्स, असंगत फार्मेटिंग आदि से निपटना; स्वचालन और सर्वोत्तम प्रथाओं का उपयोग करके डेटा गुणवत्ता और सत्यापन का डिजाइन और प्रबंधन।

(c) पूर्वानुमान और अनुकूलन मॉडल में आमतौपर पर प्रयोग किए जाने वाले सांख्यिकीय सिद्धांतों और तकनीकों के समर्थन के साथ डेटा विश्लेषणात्मक टूल का उपयोग और नीति निर्माण से संबंधित निर्णय लेने के लिए शीर्ष प्रबंधन / विभागों को इनपुट प्रदान करना।

(d) विशिष्ट विश्लेषणात्मक समस्याओं के समाधान प्रदान करने के लिए अभिनव और प्रगतिशील विश्लेषिकी रणनीतियों और टूल का विकास करना और शीर्ष प्रबंधन की अपेक्षा और आवश्यकतानुसार विशिष्ट अनुसंधान उद्देश्यों में सहायता प्रदान करना।

IV. तैनाती का स्थान: मुंबई। बैंक को तैनाती का स्थान बदलने का अधिकार है।

V. चयन प्रक्रिया: चयन केवल साक्षात्कार के माध्यम से होगा । यदि आवश्यक हो तो उन पात्र उम्मीदवारों, जिन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाना है, कि संक्षिप्त सूची बनाने के लिए आवेदनों की प्राथमिक स्क्रीनिंग की जाएगी । इसलिए पद के लिए निर्धारित न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करने मात्र से कोई उम्मीदवार स्वत: ही साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने के लिए पात्र नहीं होगा। साक्षात्कार के स्थान तथा तिथि की सूचना चुने गए (शार्ट लिस्ट किए गए) उम्मीदवारों को यथासमय दी जाएगी ।

साक्षात्कार के लिए चुने गए उम्मीदवारों को उनकी आयु, शैक्षिक अर्हताएं तथा कार्य के अनुभव के संबंध में अपनी पात्रता के समर्थन में दस्तावेजों की स्व प्रमाणित प्रतियां सीलबंद लिफाफे में “महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड, IIIरा तल, भारिबैं बिल्डिंग, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने, भायखला, मुंबई – 400008” को प्रस्तुत करनी होगी।

2. कोलकाता में भारतीय रिज़र्व बैंक संग्रहालय में पूर्णकालिक संविदा पर क्युरेटर

I. पात्रता मानदंड :

(a) आयु (दिनांक 01/07/2018 को): 50 वर्ष से अधिक नहीं (उम्मीदवार का जन्म 02/07/1968 से पहले का नहीं होना चाहिए)।

(b) शैक्षणिक तथा अन्य अर्हताएं (दिनांक 01/07/2018 को):

(i) अनिवार्य

  • न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक सहित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इतिहास/अर्थशास्त्र/ललित कला/पुरातत्व विज्ञान/ म्यूजियोलॉजी / मुद्रा शास्त्र में द्वितीय श्रेणी की स्नातकोत्तर डिग्री अथवा समकक्ष डिग्री।

  • केंद्रीय/राज्य सरकार/प्रतिष्ठित स्वायत्त निकाय के नियंत्रणाधीन संग्रहालय में 5 वर्ष का अनुभव तथा म्यूजियोलॉजी संबंधी क्षेत्र में उत्तरदायित्वपूर्ण पद में 5 वर्ष का प्रशासनिक/अनुसंधान अनुभव।

(ii) वांछनीय

  • प्रासंगिक क्षेत्र में पीएचडी.।

  • विकसित देशों में अपनाई गई आधुनिक संग्रहालय प्रदर्शन तकनीकों तथा तरीकों की जानकारी।

  • संग्रहालय के किसी पक्ष के संबंध में संग्रहालय विकास के लिए उल्लेखनीय देशों में अध्ययन अथवा इस संबंध में विदेश यात्रा।

  • भारतीय सिक्कों, मुद्रा, बैंकिंग, वित्त अथवा पुरालेख शास्त्र (एपिग्राफी), प्राचीन वस्तुओं, संग्रहालय तकनीकों, प्रकाशनों तथा शैक्षिक गतिविधियों का ज्ञान।

  • भारतीय प्राचीन वस्तुओं तथा पुरातात्विक विधि का ज्ञान।

  • मुद्रा शास्त्र/बैंकिंग धरोहर से संबंधित प्रदर्शनियों की क्युरेटिंग में कुछ अनुभव।

  • बैंकिंग का ज्ञान तथा कंप्यूटर साक्षरता।

  • आधुनिक डिजीटल कंप्यूटर तथा इलेक्ट्रॉनिक्स इंटरफेस का कार्यसाधक ज्ञान।

  • स्नातकोत्तर डिग्री के बाद मुद्रा शास्त्र/आर्थिक इतिहास में मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थान/विश्वविद्यालय/संग्रहालय से न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव (प्रकाशित कार्य का दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किया जाना होगा)।

  • मुद्रा शास्त्र/आर्थिक इतिहास से संबधित अनुसंधान प्रकाशन।

II. नियम तथा शर्तें:

(a) अवधि: क्युरेटर की संविदा नियुक्ति कार्यग्रहण करने की तारीख से दो वर्षों के लिए होगी। दोनों पक्षों में से किसी भी पक्ष की ओर से एक माह का नोटिस देकर संविदा समाप्त की जा सकेगी।

(b) कार्य का स्वरूप/उत्तरदायित्व: निम्नलिखित में भारतीय रिज़र्व बैंक की सहायता करना

(i) केंद्रीय बैंकिंग के विभिन्न आयामों पर संग्रहालय के विभिन्न खंडों का विकास,

(ii) बैंकिंग, वित्त तथा केंद्रीय बैंकिंग, संग्रहालय तकनीकों पर अनुसंधान तथा प्रदर्शित वस्तुओं का मूल्यांकन,

(iii) म्यूजियम संबंधी सभी तरह के कार्य जैसे अधिग्रहण, संरक्षण, अभिरक्षण, प्रदर्शित वस्तुएं तथा प्रदर्शन की, क्युरेटिंग, प्रलेखन, सूचीबद्ध करने तथा संग्रहालय में प्रदर्शित विभिन्न वस्तुओं/सामग्रियों का मालसूची प्रबंधन आदि,

(iv) संग्रहालय/केंद्र का रखरखाव,

(v) सूचना पुस्तिका, विवरण पुस्तिका तथा अन्य सामग्रियां जारी करना,

(vi) प्रदर्शित वस्तुओं का डिजाइनिंग तथा उनका विकास, दृश्य-श्रव्य प्रदर्शन, अध्यापन साधन तथा,

(vii) सामान्य प्रशासन, संग्रहालय का बजट बनाना, पत्राचार, संपर्क संबंधी कार्य, सुरक्षा।

(c) पारिश्रमिक: क्युरेटर को प्रतिमाह कराधीन 1,80,000/- रुपये (एक लाख अस्सी हजार रुपये केवल) का समेकित पारिश्रमिक दिया जाएगा।

(d) यात्रा तथा विराम भत्ता: क्युरेटर बैंक में ग्रेड ‘सी’ अधिकारियों को मुख्यालय के बाहर के कार्यालयी दौरों के लिए अनुमत यात्रा तथा विराम भत्ते के लिए पात्र होंगे।

(e) छुट्टी की सुविधा:

(i) क्युरेटर संविदा अवधि के दौरान समानुपातिक आधार पर प्रति वर्ष 30 दिन की छुट्टी के लिए हकदार होंगे; तथा

(ii) उक्त अवधि से अधिक अनुपस्थिति को बिना वेतन छुट्टी माना जाएगा।

(f) आवासीय सुविधा: संविदा नियुक्त की अवधि के दौरान बैंक क्युरेटर को कोई आवासीय सुविधा प्रदान नहीं करेगा।

(g) सोडेक्सो कूपन: संविदा अवधि के दौरान, अपनी इच्छा के अधीन, क्युरेटर को लाउंज सुविधाओं का उपयोग करने के लिए पूर्ण लागत का भुगतान करने पर सोडेक्सो कूपन प्रदान किए जा सकते है।

(h) मोबाइल फोन सुविधा: संविदा अवधि के दौरान क्युरेटर को केवल एक बार हैंडसेट प्रदान किया जा सकता है। मोबाइल की लागत तथा कॉल प्रभारों की प्रतिपूर्ति बैंक में ग्रेड ‘सी’ अधिकारियों की हकदारी के अनुरूप होगी।

(i) आचरण, अनुशासन तथा अपील: संविदा नियुक्ति की अवधि के दौरान क्युरेटर पर भारतीय रिज़र्व बैंक (स्टाफ) विनियमावली, 1948 के अध्याय IV में दिए गए प्रावधान लागू होंगे।

(j) अधिवर्षिता लाभ: संविदा अवधि के दौरान क्युरेटर द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के लिए वे किसी अधिवर्षिता लाभ जैसे भविष्य निधि, पैन्शन, उपदान आदि के लिए हकदार नहीं होंगे।

(k) तैनाती का स्थान: कोलकाता ।

चयन प्रक्रिया: चयन केवल साक्षात्कार के माध्यम से होगा । यदि आवश्यक हो तो उन पात्र उम्मीदवारों, जिन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाना है, कि संक्षिप्त सूची बनाने के लिए आवेदनों की प्राथमिक स्क्रीनिंग की जाएगी । इसलिए पद के लिए निर्धारित न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करने मात्र से कोई उम्मीदवार स्वत: ही साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने के लिए पात्र नहीं होगा। साक्षात्कार के स्थान तथा तिथि की सूचना चुने गए (शार्ट लिस्ट किए गए) उम्मीदवारों को यथासमय दी जाएगी ।

साक्षात्कार के लिए चुने गए उम्मीदवारों को उनकी आयु, शैक्षिक अर्हताएं तथा कार्य के अनुभव के संबंध में अपनी पात्रता के समर्थन में दस्तावेजों की स्व प्रमाणित प्रतियां सीलबंद लिफाफे में “महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड, IIIरा तल, भारिबैं बिल्डिंग, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने (पूर्व), भायखला, मुंबई – 400008” को प्रस्तुत करनी होगी।

3. आवेदन कैसे करें:

I. पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन (आवेदन फार्म) निर्धारित फार्मेट डाक/कूरियर द्वारा “महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड, IIIरा तल, भारिबैं बिल्डिंग, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने, भायखला, मुंबई – 400008” को भेजें । आवेदन की एक प्रति पर भी मेल करें।

II. हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटो उचित स्थान पर चिपकाएं तथा उम्मीदवार आवेदन पर हस्ताक्षर करें । अपूर्ण तथा अपाठ्य आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा ।

III. आवदेन पत्र के लिफाफे पर आवेदित पद का नाम लिखा होना चाहिए अर्थात ‘प्रस्तावित डेटा विज्ञान लैब में निदेशक ग्रेड ‘एफ’ अथवा कोलकाता में भारतीय रिज़र्व बैंक संग्रहालय में पूर्णकालिक संविदा पर क्युरेटर, जो भी हो, के पद के लिए आवेदन’।

IV. आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करें:

(a) आयु का प्रमाण (माध्यमिक/हाई स्कूल/10वीं का प्रमाणपत्र अथवा उच्च माध्यमिक स्कूल/12वीं का प्रमाणपत्र जिसमें जन्मतिथि का उल्लेख किया गया हो ।

(b) अर्जित अर्हताओं के संबंध में प्रमाणपत्र तथा अंक पत्रक।

(c) अनुभव के समर्थन में उचित दस्तावेज ।

(d) बैंचमार्क दिव्यांगता वाले उम्मीदवारों के पास, जैसा कि दिव्यांग अधिकार अधिनियम, 2016 (आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम 2016) में निर्धारित किया गया है, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी नवीनतम दिव्यांगता प्रमाणपत्र होना चाहिए।

4. सामान्य नियम/अनुदेश:

I. उम्मीदवार केवल आवेदन फार्म के निर्धारित फार्मेट के अनुसार ही आवेदन करें ।

II. उम्मीदवार संगत प्रमाणपत्र/प्रमाणपत्रों की प्रतियां (आयु, शैक्षिक अर्हता के समर्थन में) तथा अनुभव के समर्थन में उचित दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें । आवेदन पत्र में दी गई सूचना तथा इसके साथ संलग्न प्रमाणपत्रों/दस्तावेजों के आधार पर ही उनकी उम्मीदवारी पर विचार किया जाएगा । यदि किसी भी स्‍तर पर यह पाया जाता है कि आवेदन पत्र में दी गई जानकारी गलत/झूठी है या बैंक के अनुसार उम्‍मीदवार पात्रता के मानदंडों को पूरा नहीं करता/करती है तो उसकी उम्‍मीदवारी/नियुक्ति रद्द/समाप्‍त कर दी जाएगी ।

III. साक्षात्कार के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को उनके आवास स्थान/कार्य के स्थान, जो भी निकट हो, से साक्षात्कार के स्थान तक आने और जाने के लिये लघुतम मार्ग द्वारा इकॉनामी श्रेणी के वास्तविक हवाई किराए की प्रतिपूर्ति की जाएगी

IV. किसी भी प्रकार की अनुयाचना उम्‍मीदवार की अयोग्‍यता मानी जाएगी ।

V. पात्रता, साक्षात्कार के संचालन, मूल्यांकन, रिक्तियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए साक्षात्कार में न्यूनतम अर्हता मानक निर्धारित करने और परिणामों की सूचना देने से संबंधित सभी मामलों में बोर्ड का निर्णय अंतिम तथा उम्मीदवारों के लिए बाध्यकारी होगा तथा इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा ।

VI. सभी उम्मीदवार चाहे वे पहले से सरकारी नौकरी में हों या सरकारी स्वामित्व वाले औद्योगिक उपक्रमों में हों या इसी तरह के अन्य संगठनों में चाहे स्थायी या अस्थायी हैसियत से काम कर रहे हों या वर्क चार्ज कर्मचारी हों, इसमें कैजुअल या दैनिक दर पर कार्य करने वाले कर्मचारी शामिल नहीं है, या सार्वजनिक उद्यमों के अधीन कार्यरत हैं उनको आवेदन फार्म में यह परिवचन (अंडरटेकिंग) प्रस्तुत करना होगा कि उन्होंने लिखित रूप में अपने कार्यालय/विभाग के अध्यक्ष को सूचित कर दिया है कि उन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया है। उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि यदि बोर्ड को उनके उक्त पद के लिए आवेदन करने /साक्षात्कार में उपस्थित होने से संबद्ध अनुमति रोकते हुए कोई पत्र मिलता है तो उनका आवेदन पत्र अस्वीकृत किया जा सकता है / उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। संस्तुत उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग के समय उनके सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम /सरकारी/अर्ध सरकारी नियोक्ता से उचित सेवा मुक्ति प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

VII. इस विज्ञापन से उत्पन्न कोई भी विवाद केवल मुंबई स्थित न्यायालयों के एकमात्र अधिकार क्षेत्र के अधीन होगा ।

VIII. इस विज्ञापन से उत्पन्न किसी भी विवाद की स्थिति में इस विज्ञापन का अंग्रेजी संस्करण मान्य होगा।

5. अंतिम तिथि: आवेदन सभी निर्धारित दस्तावेजों के साथ दिनांक 27 जुलाई 2018, अपराह्न 5.00 बजे तक बोर्ड कार्यलय में पहुंच जाने चाहिए । आवेदन/आवेदनों की प्राप्ति में विलंब होने/डाक में उनके खो जाने के मामले में बोर्ड की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।

6. शुद्धिपत्र : कृपया नोट करें कि यदि उपर्युक्त विज्ञापन के लिए कोई शुद्धिपत्र जारी किया जाता है तो उसे केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर प्रदर्शित किया जाएगा ।

Caution

सावधानी

यह भारतीय रिज़र्व बैंक के ध्यान में आया है कि कुछ धोखेबाज बैंक में नौकरी प्रदान करने के लिए झूठे वादा कर रहे हैं, वे नकली डोमेन का उपयोग करके ईमेल के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेटर भेज रहे हैं, जो भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित नहीं हैं, लेकिन ये आरबीआई, रिज़र्वबैंक आदि जैसे शब्दों के उपयोग से संबंधित समान हो सकते हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि बैंक द्वारा भरी गई विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती का विज्ञापन हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है. इसके अलावा, भर्ती से संबंधित सभी विवरण जैसे कॉल लेटर, इंटरव्यू शिड्यूल, अंतिम परिणाम आदि केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in पर प्रकाशित किए जाते हैं. इसे देखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक सार्वजनिक सदस्यों को बैंक में नौकरी का आशा करने वाले धोखेबाजों द्वारा जारी नकली नियुक्ति पत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करता है. अन्य स्रोतों से किसी भी विज्ञापन/संचार को वेबसाइट से प्रामाणिकता के लिए सत्यापित किया जाना चाहिए.

Web Content Display (Global)

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?