कार्यपालक निदेशक | श्री इन्द्रनील भट्टाचार्य - आरबीआई - Reserve Bank of India
कार्यपालक निदेशक

श्री इन्द्रनील भट्टाचार्य
इंद्रनील भट्टाचार्य को केंद्रीय बैंकिंग में लगभग 3 दशकों का अनुभव है और वर्तमान में वे भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के मौद्रिक नीति विभाग के कार्यपालक निदेशक हैं। इससे पहले, वे 19 मार्च से 10 अगस्त 2025 तक आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग के कार्यपालक निदेशक थे। उन्होंने राजकोषीय नीति और बैंकिंग के अलावा, मौद्रिक नीति पर भी व्यापक रूप से काम किया है। रिज़र्व बैंक के अलावा, उन्होंने कतर सेंट्रल बैंक के गवर्नर कार्यालय में आर्थिक विशेषज्ञ के रूप में भी काम किया है। उन्होंने बांग्लादेश बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को मौद्रिक नीति कार्यान्वयन पर प्रशिक्षण दिया है और रॉयल मॉनेट्री अथॉरिटी, भूटान के एक तकनीकी मिशन का नेतृत्व किया है। उन्होंने आईएमएफ़-एसएआरटीटीएसी, आईआईएम, एनआईपीएफ़पी, आईईजी और शिमला, बैंगलोर, भुवनेश्वर तथा त्रिवेंद्रम के कई विश्वविद्यालयों में व्याख्यान और प्रस्तुतियाँ भी दी हैं। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, यूरोपीय केंद्रीय बैंक, स्विस नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड, राष्ट्रीय आर्थिक अनुसंधान ब्यूरो, नॉर्थ-वेस्टर्न विश्वविद्यालय और हांगकांग मौद्रिक प्राधिकरण के प्रशिक्षण/सेमिनार/सम्मेलन में भाग लिया है। उनकी शोध रुचि समष्टि अर्थशास्त्र, मौद्रिक सिद्धांत एवं नीति, वित्तीय बाजार, बाजार सूक्ष्म संरचना और अनुप्रयुक्त समय श्रृंखला अर्थमिति में है। उनके कई शोध प्रकाशन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं, जिनमें इंटरनेशनल रिव्यू ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस, जर्नल ऑफ पॉलिसी मॉडलिंग, मैक्रोइकॉनॉमिक्स एंड फाइनेंस फॉर इमर्जिंग मार्केट इकोनॉमीज, इंडियन इकोनॉमिक रिव्यू और जर्नल ऑफ क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स शामिल हैं।
संपर्क विवरण
-
भारतीय रिज़र्व बैंक
केंद्रीय कार्यालय भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग
मुंबई – 400001 -
-
श्री इन्द्रनील भट्टाचार्य, कार्यपालक निदेशक के विभाग
पिछले कार्यपालक निदेशकों की सूची

श्री जयन्त कुमार दाश
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 12 अक्तूबर 2020 से श्री जयन्त कुमार दाश को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्री जयन्त कुमार दाश पर्यवेक्षण विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।
श्री दाश ने तीन दशकों की अवधि में भारतीय रिज़र्व बैंक में मुद्रा और ऋण प्रबंधन, निक्षेप बीमा और बैंकिंग/गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण क्षेत्रों में कार्य किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री दाश विनियमन II विभाग का कामकाज संभालेंगे।
श्री दाश के पास उन्नत प्रबंधन, राजकोष प्रबंधन, धोखाधड़ी अन्वेषण, डेटा एनालिटिक्स, साइबर कानून और वित्तीय भ्रष्टाचार से निपटने में व्यवसायी योग्यता के अलावा अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर मास्टर डिग्री भी है।

श्री मनीष कपूर
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 3 अक्तूबर 2023 से श्री मनीष कपूर को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्री कपूर मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी परामर्शदाता और मौद्रिक नीति समिति के सचिव थे।
भारतीय रिज़र्व बैंक में लगभग तीन दशकों की अवधि के दौरान, श्री कपूर ने भारतीय रिज़र्व बैंक में आर्थिक नीति और अनुसंधान विभाग तथा मौद्रिक नीति विभाग में समष्टि आर्थिक और नीति अनुसंधान तथा मौद्रिक नीति के क्षेत्रों में कार्य किया है। उन्होंने 2012-15 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यपालक निदेशक के परामर्शदाता के रूप में भी कार्य किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री कपूर आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग का कामकाज संभालेंगे।
श्री मुनीश कपूर के पास अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री है और वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित एसोसिएट (सीएआईआईबी) हैं।

डॉ. ओ.पी. मल्ल
-
Jun 01, 2020 - Feb 28, 2025

श्री मनोरंजन मिश्रा
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 नवंबर 2023 से श्री मनोरंजन मिश्रा को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्री मिश्रा विनियमन विभाग में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।
श्री मिश्रा के पास भारतीय रिज़र्व बैंक में बैंकों और एनबीएफसी के विनियमन, बैंकों के पर्यवेक्षण तथा मुद्रा प्रबंधन के क्षेत्रों में कार्य का तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने विनियामक/ पर्यवेक्षी नीतियों के निर्माण में योगदान देने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्य समूहों में सदस्य के रूप में कार्य किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री मिश्रा 1. प्रवर्तन विभाग, 2. जोखिम निगरानी विभाग, 3. बाह्य निवेश और परिचालन विभाग का कामकाज संभालेंगे।
श्री मिश्रा अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और एमबीए (बैंकिंग और वित्त) हैं। उनके पास एस्टन बिजनेस स्कूल, यूके से वित्त और वित्तीय विनियमन में स्नातकोत्तर डिग्री भी है।

डॉ. सितिकंठ पट्टनायक
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 02 मई 2022 से डॉ. सितिकंठ पट्टनायक को कार्यपालक निदेशक (का.नि.) के रूप में नियुक्त किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, डॉ. पट्टनायक आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (डीईपीआर) में परामर्शदाता के रूप में कार्यरत थे।
डॉ. पट्टनायक ने तीन दशकों की अवधि में, आरबीआई के मौद्रिक नीति विभाग तथा आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग में आर्थिक अनुसंधान और मौद्रिक नीति के क्षेत्रों में कार्य किया है। वे लगभग पांच वर्षों तक आरबीआई से प्रतिनियुक्ति पर सेंट्रल बैंक ऑफ ओमान में कार्यरत थे।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, डॉ. पट्टनायक आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (डीईपीआर) का कार्यभार संभालेंगे।
डॉ. पट्टनायक ने मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएच.डी.; जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम. फिल; एम्स्टर्डम विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय वित्त में मास्टर डिग्री; और उत्कल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम ए किया है, इसके अलावा सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इन्स्टिटूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) सहित पेशेवर योग्यताएं अर्जित की हैं।