पिछले कार्यपालक निदेशकों की सूची

श्री ए.के. मिश्रा
- जनवरी 1, 2018 - जुलाई 31, 2018

श्रीमती. उमा शंकर
- दिसंबर 4, 2017 - अक्तूबर 31, 2019

श्री एस. गणेश कुमार
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 31 मई 2017 को श्री चंदन सिन्हा के स्वैच्छिक आधार पर सेवानिवृत्त होने के परिणामस्वरूप श्री एस. गणेश कुमार को कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है। श्री एस. गणेश कुमार ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री गणेश कुमार सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग तथा बाह्य निवेश और परिचालन विभाग का कार्य देखेंगे।
श्री गणेश कुमार ने कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से एमबीए किया है और उनके पास विधि और बैंकिंग में डिप्लोमा के अतिरिक्त आईआईएम, बेंगलूरु से प्रबंधन में डिप्लोमा भी है।
श्री गणेश कुमार ने 1984 में रिज़र्व बैंक में नियुक्त हुए थे और एक करियर केंद्रीय बैंकर के रूप में उन्होंने बैंक में भुगतान प्रणालियों, पर्यवेक्षण, विदेशी मुद्रा, सूचना प्रौद्योगिकी तथा सरकारी और बैंक लेखा के क्षेत्र में सेवा की है। कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पहले, श्री गणेश कुमार रिज़र्व बैंक के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक थे।

श्रीमती. मालविका सिन्हा
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 3 अप्रैल 2017 को श्री बी पी कानुनगो की उप-गवर्नर के रूप में नियुक्ति किए जाने पर श्रीमती मालविका सिन्हा को कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया गया। श्रीमती मालवीका सिन्हा ने 3 अप्रैल 2017 को कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यपालक निदेशक के रूप में श्रीमती मालविका सिन्हा विदेशी मुद्रा विभाग, सरकारी और बैंक लेखा विभाग और आंतरिक ऋण प्रबंध विभाग देखेंगी।
श्रीमती मालविका सिन्हा ने मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है और लोक प्रशासन में अपना स्नातकोत्तर किया है। वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स की एक प्रमाणित सहयोगी भी हैं।
श्रीमती सिन्हा 1982 में रिजर्व बैंक में शामिल हुई और बैंक में एक केंद्रीय बैंकर के करियर के रूप में विनियमन और पर्यवेक्षण,

श्रीमती. सुरेखा मारंडी
रिज़र्व बैंक ने 31 दिसंबर 2016 को सेवानिवृत्त हुए श्री यू.एस. पालीवाल की अधिवर्षिता पर श्रीमती सुरेखा मरांडी को कार्यपालक निदेशक(ईडी) नियुक्त किया है। श्रीमती मरांडी ने 02 जनवरी 2017 को कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यपालक निदेशक के रूप में श्रीमती मरांडी उपभोक्ता शिक्षण और संरक्षण विभाग, वित्तीय समावेशन और विकास विभाग तथा सचिव विभाग के कार्य देखेंगी। उन्होंने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड में भी अपनी सेवाएं दी हैं ।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व श्रीमती मरांडी रिज़र्व बैंक में प्रधान मुख्य महाप्रबंधक और मुख्य सतर्कता अधिकारी थीं। श्रीमती मरांडी ने पिछले तीन दशकों में रिज़र्व बैंक के विनियामक और पर्यवेक्षण, वित्तीय समावेशन और विकास विभाग तथा मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी हैं। श्रीमती मरांडी जाधवपुर विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री धारक हैं।

श्री एम. राजेश्वर राव
भारतीय रिजर्व बैंक ने श्री जी.महालिंगम, कार्यपालक निदेशक की रिजर्व बैंक से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के फलस्वरूप श्री एम.राजेश्वर राव को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया। कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री राजेश्वर राव सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग, वित्तीय बाजार परिचालन विभाग और अंतरराष्ट्रीय विभाग को देखेगें। कार्यपालक निदेशक का कार्यभार संभालने से पहले, श्री राजेश्वर राव, वित्तीय बाजार परिचालन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक थे।
श्री राजेश्वर राव अर्थशास्त्र में कला के स्नातक और कोचीन विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर है। वे भारतीय बैंकर संस्थान के एक प्रमाणित एसोसिएट भी है।
श्री राजेश्वर राव रिजर्व बैंक में 1984 में शामिल हुए और कैरियर केंद्रीय बैंकर के रूप में केंद्रीय बैंक के कामकाज के विभिन्न पहलुओं पर कार्य किया। उन्होंने पहले जोखिम निगरानी विभाग के प्रभारी के रूप में कार्य किया है। उन्होंने बैंकिंग ओम्बड्समैन, नई दिल्ली के रूप में भी और अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नै और नई दिल्ली के भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्य किया है।

श्री सुदर्शन सेन
श्री सुदर्शन सेन ने आज भारतीय रिज़र्व बैंक में नए कार्यपालक निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। वे बैंकिंग विनियमन विभाग, सहकारी बैंक विनियमन विभाग और गैर-बैंकिंग विनियमन विभाग का कार्य देखेंगे।
श्री सेन, एक करियर केंद्रीय बैंकर जो लंबे समय से बैंक पर्यवेक्षण और विनियमन के साथ जुड़े रहे हैं, कार्यपालक निदेशक का कार्यभार ग्रहण करने से पहले बैंकिंग विनियमन विभाग के प्रभारी थे। वे रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद के क्षेत्रीय निदेशक भी रहे हैं।
श्री सुदर्शन सेन ने अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्त में बिर्मिंघम विश्वविद्यालय, यूके से एमबीए किया है। उन्होंने विज्ञान में स्नानकोत्तर की डिग्री भी प्राप्त की है।

श्री बी.पी. कानूनगो
श्री बी.पी. कानुनगो ने भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कार्यपालक निदेशक के रूप में आज कार्यभार ग्रहण किया। वे विदेशी मुद्रा विभाग, सरकारी और बैंक लेखा विभाग तथा आंतरिक ऋण प्रबंधक विभाग संबंधी कार्य संभालेंगे।
कार्यपालक निदेशक का कार्यभार संभालने से पहले श्री कानुनगो केंद्रीय बैंकर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान विदेशी मुद्रा विभाग के प्रभारी थे। उससे पहले रिज़र्व बैंक के जयपुर तथा कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक थे तथा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बैंकिंग ओम्बड्समैन रहे।
श्री बी.पी. कानुनगो, जो कला में स्नातकोत्तर उपाधि रखते हैं, भारतीय बैंकर संस्थान का प्रमाणपत्रित एसोसिएट हैं। वे विधि में भी स्नातक उपाधि (एलएलबी) रखते हैं।

श्री दीपक सिंघल
दीपक सिंघल ने आज, 02 नवंबर 2015 को भारतीय रिज़र्व बैंक में नए कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। वे केंद्रीय सुरक्षा कक्ष, कॉर्पोरेट कार्यनीति और बजट विभाग, कॉर्पोरेट सेवा विभाग, मानव संसाधन प्रबंध विभाग (एचआर परिचालन इकाई सहित), राजभाषा विभाग तथा सूचना का अधिकार अधिनियम प्रभाग संबंधी कार्य संभालेंगे।
श्री के.के. वोहरा, कार्यपालक निदेशक, जो पूर्व में उक्त विभागों का कार्य संभालते थे, अब निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) का कार्य संभालेंगे।
अन्य कार्यपालक निदेशकों के पोर्टफोलियो में कोई बदलाव नहीं है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने से पहले श्री दीपक सिंघल भारतीय रिज़र्व बैंक, नई दिल्ली के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक रहे। वे केंद्रीय कार्यालय में बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग, मानव संसाधन प्रबंध विभाग और परिसर विभाग तथा बेलापुर, नवी मुंबई में स्थित भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यालय के प्रमुख रह चुके हैं।
श्री दीपक सिंघल ने प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है और वे भारतीय बैंकर संस्थान का प्रमाणपत्रित एसोसिएट (सीएआईआईबी) हैं। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि प्राप्त की, जिसमें अर्थशास्त्र अध्ययन का एक विषय रहा है।

श्रीमती. मीना हेमचंद्र
श्रीमती मीना हेमचंद्र ने आज भारतीय रिज़र्व बैंक में नए कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वे बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग, सहकारी बैंकिंग विभाग तथा गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग का कार्य संभालेंगी।
श्री चंदन सिन्हा, कार्यपालक निदेशक, जो उपर्युक्त विभागों का कार्य संभाल रहे थे, अब सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग, विदेशी मुद्रा विभाग तथा वित्तीय बाज़ार विनियमन विभाग (बाज़ार आसूचना सहित) का कार्य संभालेंगे।
अन्य कार्यपालक निदेशकों के पोर्टफोलियो में कोई परिवर्तन नहीं है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त होने से पूर्व श्रीमती हेमचंद्र बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग की प्रभारी थीं। वे भारतीय रिज़र्व बैंक के कृषि बैंकिंग महाविद्यालय, पुणे के प्रधानाचार्य के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। उन्हें प्राप्त अनुभव के अंतर्गत बाह्य निवेश और परिचालन विभाग, जो देश के विदेशी मुद्रा भंडार का प्रबंध करता है, तथा विदेशी मुद्रा विभाग का अनुभव भी शामिल है।
श्रीमती हेमचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनैन्शियल ऐनलिस्ट्स ऑफ इंडिया (आईसीएफएआई) की चार्टर्ड फाइनैन्शियल ऐनलिस्ट हैं और वे अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री भी रखती हैं।