RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

RBI Jammu Office

जम्मू

क्षेत्रीय निदेशक : श्री चंद्रशेखर आजाद

इस कार्यालय का अधिकार क्षेत्र जम्मू एवं कश्मीर राज्य हैं।

दिशा-निर्देश प्राप्त करें
Jammu

प्रोफाइल

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यालय ने अक्तूबर 1962 में काम करना शुरू किया था जब पूर्ववर्ती कृषि साख विभाग (ACD) का क्षेत्रीय कार्यालय श्रीनगर में एक पट्टे की इमारत से संचालित हो रहा था। यह कार्यालय नवंबर 1973 तक राज्य सरकार के दरबार मूव के साथ स्थानांतरित होता रहा, जिसके पश्चात कृषि साख विभाग स्थायी रूप से जम्मू  में  खोल दिया गया।

तब से कार्यालय का विस्तार हुआ है और इसमें कई अन्य विभाग,  जैसे- निर्गम विभाग, पर्यवेक्षण विभाग, वित्तीय समावेशन और विकास विभाग, विदेशी मुद्रा विभाग, आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग, उपभोक्ता शिक्षण और संरक्षण कक्ष, लोकपाल कार्यालय, सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग, सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग आदि शामिल हो गए हैं। वित्तीय समावेशन और विकास विभाग  तथा विदेशी मुद्रा विभाग के कुछ डिवीज़न श्रीनगर उप कार्यालय से संचालित होते हैं। श्रीनगर उप कार्यालय जम्मू कार्यालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन कार्य करता है। सभी श्रेणियों को मिलाकर इस कार्यालय (श्रीनगर उप-कार्यालय सहित) की वर्तमान स्टाफ संख्या 241 है।

अगस्त 2019 से जम्मू-कश्मीर राज्य का केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के रूप में पुनर्गठन होने के फलस्वरूप  इस कार्यालय के क्षेत्राधिकार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर तथा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के रूप में पुनर्गठित किया गया है। वर्तमान में, जम्मू क्षेत्रीय कार्यालय दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित बैंकिंग और वित्तीय गतिविधियों का विनियमन करता है। यह कार्यालय वाणिज्यिक बैंकों, सहकारी बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के सरकारी कारोबार और मुद्रा प्रबंधन का पर्यवेक्षण करता है।

जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि और पर्यटन पर निर्भर है। कश्मीर घाटी रेशम उत्पादन और ठंडे पानी में मछली पालन के लिए भी जानी जाती है। कश्मीर की लकड़ी का उपयोग उच्च गुणवत्ता वाले क्रिकेट बैट बनाने के लिए किया जाता है, जिसे कश्मीरी विलो के नाम से जाना जाता है। कश्मीरी केसर भी बहुत प्रसिद्ध है और केंद्र शासित प्रदेश के लिए विदेशी मुद्रा का एक बड़ा जरिया है। जम्मू- कश्मीर से कृषि निर्यात में सेब, चेरी, संतरा, चावल, आड़ू, नाशपाती, केसर, अखरोट, बादाम और गेहूं शामिल हैं। विनिर्मित निर्यात में हस्तशिल्प, कालीन और शॉल शामिल हैं। माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर की तीर्थयात्रा स्थानीय अर्थव्यवस्था में सालाना सैकड़ों करोड़ का योगदान करती है। गुलमर्ग भारत में सबसे लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट स्थलों में से एक है और यहाँ दुनिया का सबसा ऊँचा ग्रीन गोल्फ कोर्स  है।

लद्दाख की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से पर्यटन पर निर्भर है जिसके कारण यहाँ परिवहन, होटल और खानपान सेवा, कुटीर उद्योग आदि जैसे संबंधित क्षेत्रों में रोजगार की प्रचुर संभावनाएं हैं और इससे स्थानीय आबादी को अच्छी-खासी आय होती है। लद्दाख अपने मठों के लिए भी जाना जाता है। यहाँ दुनिया भर में सबसे ऊंचे मोटर योग्य दर्रे- उमलिंग-ला, खारदुंग-ला और चांग-ला हैं तथा पैंगोंग त्सो और त्सो मोरीरी की शांत झीलें और नुब्रा घाटी है।

कार्य समय साप्ताहिक दिनों में पूर्वाह्न 09:45 से अपराह्न 05:30 बजे तक
शनिवार (दूसरा और चौथा शनिवार छोड़कर) पूर्वाह्न 09:45 से अपराह्न 05:30 बजे तक
बैंकिंग कारोबार का समय साप्ताहिक दिनों में पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 02:30 बजे तक

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app