बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - वित्तीय साक्षरता संबंधी पुस्तिकाओं का मुद्रण, चेन्नै - आरबीआई - Reserve Bank of India
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - वित्तीय साक्षरता संबंधी पुस्तिकाओं का मुद्रण, चेन्नै
1. उपर्युक्त ई-निविदा (कार्य सं.: आरबीआई/चेन्नै क्षेत्रीय कार्यालय/ संपदा /48/24-25/ईटी/888[एफएल पुस्तिका का मुद्रण]), 12 फरवरी, 2025 को एमएसटीसी पोर्टल और आरबीआई वेबसाइट पर प्रकाशित हुई थी। 2. उक्त निविदा दस्तावेज के संदर्भ में, उक्त निविदा की बोली- पूर्व बैठक 14 फरवरी, 2025 को दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सम्मेलन कक्ष–3, तीसरी मंजिल, मुख्य कार्यालय भवन, भारतीय रिज़र्व बैंक, चेन्नै में ऑफ़लाइन माध्यम से आयोजित की गई। 3. भारतीय रिज़र्व बैंक के निम्नलिखित स्टाफ सदस्य और इच्छुक बोलीदाताओं के प्रतिनिधि उक्त बोली-पूर्व बैठक के दौरान उपस्थित रहे: i) बैंक की ओर से उपर्युक्त बैठक में भाग लेने वाले अधिकारियों की सूची:
ii) भाग लेने वाले प्रतिनिधियों की सूची:
4. सहभागियों को निविदा दस्तावेज और समय-सीमा के महत्वपूर्ण निबंधन और शर्तों के साथ कार्य के दायरे के बारे में जानकारी दी गई। सहभागियों को पांच वित्तीय साक्षरता पुस्तिकाओं की नमूना प्रतियां उपलब्ध कराई गईं। सभी प्रतिभागियों को सूचित किया गया कि वे निविदा दस्तावेज को ध्यान से पढ़कर अपनी बोली प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान कोई विशिष्ट प्रश्न नहीं उठाए गए। क्षेत्रीय निदेशक/ प्रभारी अधिकारी 14 फरवरी 2025 |
जारी आंकड़े
इस खण्ड में भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त के विभिन्न पहलुओं से संबंधित आँकड़े दिये गये हैं। जहां विद्यमान विगत एक वर्ष के आँकड़ों के रूप में परिभाषित किए गये हैं और वे नीचे दिये गए लिंक पर उपलब्ध हैं वहीं अनुसंधानकर्ता इस पृष्ठ पर दिये गए भारतीय अर्थव्यवथा का डाटाबेस लिंक पर आँकड़ा श्रृंखला भी प्राप्त कर सकते हैं।
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: फ़रवरी 22, 2025