EventSessionTimeoutWeb

भा.रि.बैं.ओम्बड्समैन कार्यालय, कानपुर – 17 जुलाई 2025 (गुरुवार) को एकीकृत ओम्बड्समैन योजना के अंतर्गत आरबीआई द्वारा विनियमित संस्थाओं के खिलाफ शिकायतों के निवारण के संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञापन का प्रकाशनके लिए ई-निविदा - आरबीआई - Reserve Bank of India

RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

RbiStatisticsFilter

सर्च रिफाइन करें

आवृत्ति:

फंक्शन:

असेट प्रकाशक

वापस भा.रि.बैं.ओम्बड्समैन कार्यालय, कानपुर – 17 जुलाई 2025 (गुरुवार) को एकीकृत ओम्बड्समैन योजना के अंतर्गत आरबीआई द्वारा विनियमित संस्थाओं के खिलाफ शिकायतों के निवारण के संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञापन का प्रकाशनके लिए ई-निविदा

Published on जून , 05 2025

भा.रि.बैं.ओम्बड्समैन कार्यालय, कानपुर – 17 जुलाई 2025 (गुरुवार) को एकीकृत ओम्बड्समैन योजना के अंतर्गत आरबीआई द्वारा विनियमित संस्थाओं के खिलाफ शिकायतों के निवारण के संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञापन का प्रकाशनके लिए ई-निविदा

CLOSED

शुद्धिपत्र

उक्त विज्ञापन 17 जुलाई 2025 (गुरुवार) को अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू और वित्तीय दैनिक में उत्तर प्रदेश राज्य के सभी संस्करणों में प्रकाशित किया जाना है।

निविदा प्रक्रिया एमएसटीसी लिमिटेड के ई-निविदा पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn) के माध्यम से संलग्न नियमों और शर्तों के अनुसार की जाएगी। यह एक सीमित निविदा है और कोटेशन केवल बैंक के पैनल में शामिल विज्ञापन एजेंसियों से आमंत्रित किए जाते हैं, जिन्हें निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उपर्युक्त वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी लिमिटेड के साथ खुद को पंजीकृत करना होगा। ई-निविदा की अनुसूची इस प्रकार है:

ई-निविदा सं.

RBI/Kanpur Regional Office/Others/3/25-26/ET/169

अनुमनित लागत

₹ 18,17,008/-

(जिसमें जीएसटी और सभी लागू शुल्क शामिल हैं)

निविदा का माध्यम

ई-प्रोक्योरमेंट प्रणाली

(https://www.mstcecommerce.com/eprocn)

ई-निविदा का प्रकार

सीमित

क )पक्षकारों के लिए एन आई टी डाउनलोड करने की तिथि।

05 जून 2025

ख) ई-निविदा शुल्क

कोई नहीं

ग) ई-निविदा प्रस्तुत करने की शुरुवात तिथि।

01 जुलाई 2025 सायं - 06:00 बजे

घ) ई-निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि।

14 जुलाई 2025 अपराह्न – 01:00 बजे तक

ङ) ई- निविदा मूल्य बोली खुलने की तिथि एवं समय

14 जुलाई 2025 अपराह्न – 01:00 बजे

च) ई-निविदा की वैधता

मूल्य बोली के खुलने की तिथि से 90 दिनों तक

छ) लेन-देन शुल्क (ई-टेंडर में भाग लेने के लिए वेंडरों कोएमएसटीसी ई-पेमेंट गेटवे के माध्यम से एमएसटीसी को अलग से प्रस्तुत करना है)

 

नियमानुसार एमएसटीसी लिमिटेड को एमएसटीसी पेमेन्ट गेटवे/एनईएफटी/ आरटीजीएस के माध्यम से किया जाना है।

 

1. बैंक सबसे कम बोली की निविदा स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है और किसी भी निविदा को पूर्ण रूप से अथवा आंशिक रूप से स्वीकार करने का अधिकार उसके पास सुरक्षित है। बैंक के पास यह भी अधिकार सुरक्षित है कि वह बगैर कोई कारण बताए सभी निविदाओं को अस्वीकार कर सकता है।

2. वेंडर द्वारा किसी भी शर्त के साथ कोई भी निविदा/उद्धरण स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस तरह के निविदा/उद्धरण को बैंक द्वारा खारिज कर दिया जाएगा।

3. यदि निविदा के संबंध में भविष्य में कोई संशोधन/ शुद्धिपत्र जारी किया जाता है, तो उसे उपरोक्तानुसार केवल भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट और एमएसटीसी की वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा और उसे समाचार-पत्र में प्रकाशित नहीं किया जाएगा।

रिज़र्व बैंक ओम्बड्समैन
भारतीय रिजर्व बॅक
कानपुर

Statistics-Data Releases-Overview

जारी आंकड़े

इस खण्‍ड में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था, बैंकिंग और वित्‍त के विभिन्‍न पहलुओं से संबंधित आँकड़े दिये गये हैं। जहां विद्यमान विगत एक वर्ष के आँकड़ों के रूप में परिभाषित किए गये हैं और वे नीचे दिये गए लिंक पर उपलब्‍ध हैं वहीं अनुसंधानकर्ता इस पृष्‍ठ पर दिये गए भारतीय अर्थव्‍यवथा का डाटाबेस लिंक पर आँकड़ा श्रृंखला भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

खोज परिणाम

भुगतान संतुलन
त्रैमासिक

श्रेणी पहलू

केटेगरी

श्रेणी पहलू

केटेगरी

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: जुलाई 21, 2025

क्या यह पेज उपयोगी था?