RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

RbiStatisticsFilter

सर्च रिफाइन करें

आवृत्ति:

फंक्शन:

असेट प्रकाशक

सिक्का बैग तथा नोट बॉक्स के संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में वयस्क एवं सक्षम श्रमिकों की आपूर्ति हेतु, बेंगलूरु (उपलब्ध एनआईटी की तारीख: 30 दिसम्बर 2025)

Published on दिसंबर , 31 2025
| |

सिक्का बैग तथा नोट बॉक्स के संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में वयस्क एवं सक्षम श्रमिकों की आपूर्ति हेतु, बेंगलूरु (उपलब्ध एनआईटी की तारीख: 30 दिसम्बर 2025)

OPEN

भारतीय रिजर्व बैंक (आगे "रिज़र्व बैंक" के रूप में संदर्भित), बेंगलूरु द्वारा योग्य बोलीदाताओं से सिक्कों के बैग और नोट बॉक्सों को संभालने के लिए पर्याप्त संख्या में वयस्क एवं शारीरिक रूप से सक्षम मजदूरों की आपूर्ति के लिए दो भागों वाली निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं, जो 01 अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2028 तक, अर्थात दो वित्तीय वर्षों के लिए होंगी।

2. ई-निविदा सूचना एवं विस्तृत निविदा दस्तावेज एमएसटीसी की वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eprocn तथा बैंक की वेबसाइट https://www.rbi.org.in पर "निविदा" मेनू के अंतर्गत उपलब्ध है।

3. रुचि रखने वाले सभी बोलीदाताओं को ई-निविदा प्रक्रिया में भाग लेने हेतु उपर्युक्‍त वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी में पंजीकरण करना अनिवार्य है ।

4. कार्य की अनुमानित लागत ₹1.0 करोड़ (लगभग) प्रति वर्ष है; हालांकि, वास्तविक राशि भिन्न हो सकती है।

5. केवल वे बोलीदाता जो योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं, इस निविदा में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। चयनित बोलीदाता/ओं को दो वर्षों के लिए, अर्थात 01 अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2028 तक, सिक्कों के बैग और नोट बॉक्सों को संभालने के लिए पर्याप्त संख्या में वयस्क एवं शारीरिक रूप से सक्षम मजदूर उपलब्‍ध कराना होगा । इस अवधि को निबंधन एवं शर्तों में किसी भी परिवर्तन के बिना/सहित एक वर्ष तक आगे बढ़ाया जा सकता है, जो अनुबंधित निबंधन एवं शर्तों के संतोषजनक प्रदर्शन पर निर्भर करेगा ।

6. ई-निविदा प्रक्रिया का कार्यक्रम निम्नानुसार है:

क्रम सं. ई-निविदा कार्यक्रम कार्यक्रम की तिथि एवं समय
1 ई-निविदा संख्या रिज़र्व बैंक/बेंगलूरु/निर्गम/2/25-26/ईटी/759  
2 निविदा का माध्यम एमएसटीसी ई-वाणिज्‍य की वेब साइट
(www.mstcecommerce.com/eprocn) पर ई-प्रापण प्रणाली (ऑनलाइन भाग I - तकनीकी बोली और भाग II - वित्तीय बोली)
3 कार्य की अनुमानित लागत ₹1.0 करोड़ (लगभग)
4 निविदा आमंत्रण सूचना (एनआईटी) की तिथि, जो पक्षों द्वारा डाउनलोड किए जाने के लिए उपलब्‍ध है । 30 दिसंबर 2025 (मंगलवार, अपराह्न 12:00)
5 लेनदेन शुल्क एमएसटीसी लिमिटेड को ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से लागू लेनदेन शुल्क का भुगतान किया जाएगा।
6 बयाना राशि ₹2,00,000/- (रुपये दो लाख मात्र)
नाम : भारतीय रिज़र्व बैंक, बेंगलूरु
खाता संख्या : 8692299 (बयाना राशि की प्राप्ति)
आईएफसी कोड : RBIS0BGPA01 (दोनों शून्य)
7 ऑनलाइन तकनीकी बोली और वित्तीय बोली जमा करने के लिए www.mstcecommerce.com/eprocn पर ई-निविदा प्रारंभ होने की तिथि 30 दिसंबर 2025 (मंगलवार, अपराह्न 12:00)
8 ऑफलाइन-बोली पूर्व बैठक 27 जनवरी 2026 (मंगलवार, सुबह 11:00)
निर्गम विभाग, पहली मंजिल, भारतीय रिज़र्व बैंक, बेंगलूरु।
9 ऑनलाइन ई-निविदा के लिए तकनीकी बोली और वित्तीय बोली जमा करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी 2026 (सोमवार, सुबह 10:00 बजे)
10 बयाना राशि जमा करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी 2026 (सोमवार, सुबह 10:00 बजे)
11 तकनीकी बोली खोलने का समय 09 फरवरी 2026 (सोमवार, सुबह 11:00 बजे)
12 वित्तीय बोली खोलने का समय तकनीकी बोली की जांच के बाद योग्य पाए गए निविदाकर्ताओं को उनके द्वारा प्रदान किए गए ईमेल आईडी के माध्यम से तिथि और समय सूचित किया जाएगा।

7. यदि ऊपर उल्लिखित किसी भी तिथि को अवकाश दिवस घोषित किया जाता है, तो उस तिथि के लिए अगला कार्यदिवस लागू होगा। निविदा दस्तावेज www.mstcecommerce.com से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इस निविदा संबंधित किसी भी संशोधन/सुधार/स्पष्टीकरण को केवल बैंक की वेबसाइट/ई-पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। बोलीदाता को उपर्युक्‍त वेबसाइट/ई-पोर्टल पर इस निविदा के संबंध में किसी भी संशोधन/सुधार/स्पष्टीकरण के लिए नियमित रूप से जांच करनी चाहिए।

8. उपर्युक्‍त निर्दिष्ट सेवाएं सफल बोलीदाता/ओं द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक, निर्गम विभाग, बेंगलूरु को प्रदान की जानी हैं।

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
बेंगलूरु

 

Statistics-Data Releases-Overview

जारी आंकड़े

इस खण्‍ड में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था, बैंकिंग और वित्‍त के विभिन्‍न पहलुओं से संबंधित आँकड़े दिये गये हैं। जहां विद्यमान विगत एक वर्ष के आँकड़ों के रूप में परिभाषित किए गये हैं और वे नीचे दिये गए लिंक पर उपलब्‍ध हैं वहीं अनुसंधानकर्ता इस पृष्‍ठ पर दिये गए भारतीय अर्थव्‍यवथा का डाटाबेस लिंक पर आँकड़ा श्रृंखला भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

खोज परिणाम

भुगतान संतुलन
त्रैमासिक

श्रेणी पहलू

केटेगरी

श्रेणी पहलू

केटेगरी

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

हमारा ऐप इंस्टॉल करने के लिए QR कोड स्कैन करें

RbiWasItHelpfulUtility

पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: अक्‍तूबर 26, 2023

क्या यह पेज उपयोगी था?