बैंक की गृह पत्रिका “विदाउट रिज़र्व” का मुद्रण और आपूर्ति - 01 अप्रैल 2025 से 31 दिसंबर 2025 की अवधि के लिए उक्त पत्रिका के तीन अंकों के मुद्रण हेतु मूल्य बोलियां - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंक की गृह पत्रिका “विदाउट रिज़र्व” का मुद्रण और आपूर्ति - 01 अप्रैल 2025 से 31 दिसंबर 2025 की अवधि के लिए उक्त पत्रिका के तीन अंकों के मुद्रण हेतु मूल्य बोलियां
मानव संसाधन प्रबंध विभाग (मासंप्रवि), केंद्रीय कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई), 20वीं मंजिल, केंद्रीय कार्यालय भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग, फोर्ट, मुंबई – 400001, बैंक की गृह पत्रिका “विदाउट रिज़र्व” के 01 अप्रैल 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक तिमाही अंतराल पर 3 अंकों के मुद्रण और आपूर्ति के लिए पैनल में शामिल मुद्रकों से ई-निविदा प्रक्रिया के माध्यम से मूल्य बोलियां आमंत्रित करता है। पैनल में शामिल ऐसे मुद्रक जो निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक हैं, निविदा दस्तावेज़ के अनुसार अपनी बोलियां ऑनलाइन प्रस्तुत करें। निविदा दस्तावेज़ को एमएसटीसी की वेबसाइट http://www.mstcecommerce.com/eprochome/RBI से डाउनलोड किया जा सकता है। निविदा दस्तावेज़ किसी भी परिस्थिति में किसी अन्य माध्यम से जारी नहीं किया जाएगा। शुद्धिपत्र या स्पष्टीकरण, यदि कोई हो तो, केवल बैंक की वेबसाइट पर ही प्रकाशित किया जाएगा। बैंक बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी निविदाओं को पूर्ण या आंशिक रूप से स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख: 28 मई 2025, 11:00 बजे यह एक सीमित निविदा पूछताछ है। यह नोटिस केवल सूचना के लिए प्रकाशित किया जा रहा है और यह इस सीमित निविदा में उद्धरण प्रस्तुत करने के लिए खुला आमंत्रण नहीं है। इस निविदा में भागीदारी केवल आमंत्रण द्वारा है और यह पैनल में शामिल वेंडरों तक ही सीमित है। अनचाहे प्रस्तावों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा। प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक |