ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नकदी का आवंटन - आरबीआई - Reserve Bank of India
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नकदी का आवंटन
आरबीआई/2016-17/207 03 जनवरी, 2017 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नकदी का आवंटन ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी उपलब्ध करवाना विषय पर कृपया हमारे परिपत्र डीसीएम (आयो)सं 1345/10.27.00/2016-17 दिनांक 22 नवंबर, 2016 तथा डीसीएम (आयो) सं.1508/10.27.00/2016-17 दिनांक 02 दिसंबर, 2016 का संदर्भ लें । 2. अवलोकन करने पर पाया गया कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति किए जा रहे बैंक नोट ग्रामीण जनसंख्या की आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं हैं, कुछ उपाय पहले ही शुरू किए जा चुके हैं जैसा कि उक्त परिपत्र में दर्शाया गया है । यह सुनिश्चित करने की दृष्टि से कि कम से कम 40% नोट ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति किए जा रहे हैं तथा इस मामले को अधिक स्थाई रूप से कम करने के लिए, मुद्रा तिजोरी रखने वाले बैंकों को उक्त की निरंतरता में निम्न उपाय करने हेतु सूचित किया जाता है : मुद्रा प्रवाह वितरण चैनल तथा अनुपात
निगरानी के लिए रिपोर्टिंग :
मिश्रण मूल्यवर्ग
3. कृपया प्राप्ति सूचना दें । भवदीय (पी.विजय कुमार) संलग्न : यथोक्त लिंक कार्यालयों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों को दैनिक रिपोर्टिंग
|