पूंजी बाज़ार में बैंकों का एक्सपोज़र - अविकल्पी भुगतान प्रतिबद्धताओं (आईपीसी) का निर्गम
आरबीआई/2011-12/322 27 दिसंबर 2011 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय/महोदया पूंजी बाज़ार में बैंकों का एक्सपोज़र - अविकल्पी कृपया क्रमश: 30 सितंबर 2010, 28 अक्तूबर 2010 तथा 31 अक्तूबर 2011 के हमारे परिपत्र सं. बैंपविवि. डीआईआर. बीसी. 46/13.03.00/ 2010-11, बैंपविवि. डीआईआर. बीसी. 52/13.03.00/ 2010-11, तथा बैंपविवि. डीआईआर. बीसी. 43/13.03.001/ 2011-12 देखें जिनमें म्यूचुअल फंडों तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से विभिन्न शेयर बाज़ारों को अविकल्पी भुगतान प्रतिबद्धताएं जारी करने वाले बैंकों को सूचित किया गया था कि वे जोखिम कम करने के निम्नलिखित उपाय करें :
भवदीय (पी. आर. रवि मोहन) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: