विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबीएस) की वापसी -खरीद / पूर्व भुगतान - आरबीआई - Reserve Bank of India
विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबीएस) की वापसी -खरीद / पूर्व भुगतान
आरबीआई/2008-09/461 ए.पी.(डीआईआर सिरीज) परिपत्र सं. 65 |
28 अप्रैल 2009
|
सभी श्रेणी - । प्राधिकृत व्यापारी बैंक |
महोदय/महोदया |
विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबीएस) की वापसी -खरीद / पूर्व भुगतान
|
प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी -। (प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी -।) बैंकों का ध्यान उपर्युक्त विषय पर 8 दिसंबर 2008 के ए.पी.(डीआइआर सिरीज) परिपत्र सं.39 और 13 मार्च 2009 के ए.पी.(डीआइआर सिरीज) परिपत्र सं.58 की ओर आकर्षित किया जाता है। 8 दिसंबर 2008 के ए.पी.(डीआइआर सिरीज) परिपत्र सं.39 के पैराग्राफ 4 आ के अनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक,अनुमत मार्ग के तहत, प्रति कंपनी अंकित मूल्य पर 25 प्रतिशत की न्यूनतम छूट की शर्त पर शोधन-मूल्य के 50 मिलियन अमरीकी डॉलर तक की कुल राशि उनके आंतरिक उपचयों में से विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबीएस) की वापसी - खरीद के लिए भारतीय कंपनियों के प्रस्तावों पर विचार कर रहा है । 2. व्ाार्षिक नीति विवरण 2009-10 के पैराग्राफ 110 में यथा घोषित और भारतीय कंपनियों को हो रहे लाभों को ध्यान में रखते हुए मौजूदा नीति की समीक्षा की गयी और यह निर्णय लिया गया है कि आंतरिक उपचयों में से विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबीएस) की अनुमत वापसी खरीद की कुल राशि, अनुमत मार्ग के तहत वापसी खरीद की उच्चतर राशि को भारी भरकम छूट से जोड़ते हुए प्रति कंपनी शोधन मूल्य के 50 मिलियन अमरीकी डॉलर से 100 मिलियन अमरीकी डॉलर तक बढ़ा दी जाए ।तदनुसार, अब इसके आगे से भारतीय कंपनियों को , भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्वानुमोदन के साथ आंतरिक उपचयों में से प्रति कंपनी शोधन मूल्य के 100 मिलियन अमरीकी डॉलर तक विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबीएस) की वापसी खरीद के लिए , iii) 75 मिलियन अमरीकी डॉलर और 100 मिलियन अमरीकी डॉलर तक शोधन मूल्य के लिए बही मूल्य के 50 प्रतिशत की न्यूनतम छूट की शर्त पर अनुमति दी जाए । |
भवदीय
|
(सलीम गंगाधरन) प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक |