विदेशी बैंकों के बोर्ड/ स्थानीय प्रबंध समिति हेतु समीक्षा कैलेंडर - आरबीआई - Reserve Bank of India
विदेशी बैंकों के बोर्ड/ स्थानीय प्रबंध समिति हेतु समीक्षा कैलेंडर
आरबीआई/2011-12/212 4 अक्तूबर 2011 मुख्य कार्यपालक प्रिय महोदय/महोदया, विदेशी बैंकों के बोर्ड/ स्थानीय प्रबंध समिति हेतु समीक्षा कैलेंडर भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने परिपत्र डीबीएस.एआरएस.बीसी. सं. 4/08.91.020/2010-11 दिनांक 10 नवंबर 2010 के द्वारा भारतीय सरकारी एवं निजी क्षेत्र के बैंकों को अपने बोर्ड की लेखापरीक्षा समिति के समक्ष समीक्षाओं का एक व्यापक कैलेंडर प्रस्तुत किए जाने के संबंध में अनुदेश जारी किया है। जब हमारे उपरोक्त परिपत्र द्वारा निर्धारित सभी समीक्षाएं भारत में कार्यरत विदेशी बैंकों हेतु प्रयोज्य न हों, हम अनुरोध करते हैं कि आप इसमें निहित अनुदेशों द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त करें। ऐसा करने के लिए आप
2. इस संबंध में, हम यह सूचित करते हुए कि भारत में कार्यरत सभी विदेशी बैंकों के विनियामक एवं सांविधिक अनुपालन तथा लेखापरीक्षा प्रक्रिया की प्रभावी निगरानी और भारत में होने वाले सभी परिचालनों के अनुपालन हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तरदायी होंगे, अपने परिपत्र डीबीएस.एआरएस.बीसी. सं. 07/08.91.020/2010-11 दिनांक 11 मई 2011 का संदर्भ भी आमंत्रित करते हैं। 3. कृपया पावती दें। भवदीय (सत्यन डेविड) |