मास्टर परिपत्र - एजेंसी बैंकों द्वारा पेंशन का संवितरण - आरबीआई - Reserve Bank of India
133112860
01 जुलाई 2014
को प्रकाशित
मास्टर परिपत्र - एजेंसी बैंकों द्वारा पेंशन का संवितरण
आर.बी.आई/2014-15/110 01 जुलाई 2014 समस्त एजेंसी बैंक महोदय / महोदया, मास्टर परिपत्र - एजेंसी बैंकों द्वारा पेंशन का संवितरण उपर्युक्त विषय पर कृपया दिनांक 1 जुलाई 2013 का हमारा मास्टर परिपत्र भारिबैं/2013-14/101 देखें। हमने इस मास्टर परिपत्र को अब संशोधित और अद्यतन किया है, जिसमें जून 2014 तक हमारे द्वारा जारी महत्वपूर्ण अनुदेशों को समेकित किया गया है। इसकी एक प्रतिलिपि सूचनार्थ संलग्न है। इस परिपत्र को हमारी वेबसाइट /en/web/rbi/notifications/master-circulars से भी डाउनलोड किया जा सकता है। 2. कृपया प्राप्ति-सूचना दें। भवदीय, (जी. श्रीकुमार) अनुलग्नक: यथोक्त। |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?