राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम)– रिपोर्टिंग फार्मेट - आरबीआई - Reserve Bank of India
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम)– रिपोर्टिंग फार्मेट
भारिबैं/2014-15/613 28 मई, 2015 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक महोदय, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम)– रिपोर्टिंग फार्मेट कृपया राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के अंतर्गत स्वरोजगार कार्यक्रम पर 14 अगस्त 2014 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.केंका.जीएसएसडी.सं.बीसी.26/09.16.03/2014-15 देखें। 2. एनयूएलएम के अंतर्गत लक्ष्य बनाम उपलब्धि में प्रगति पर निगरानी रखने के लिए बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे तिमाही आधार पर संलग्न प्रोफार्मा के अनुसार संबंधित तिमाही की समाप्ति के अगले माह के अंत तक संयुक्त सचिव (यूपीए), भारत सरकार, आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय, निर्माण भवन, नई दिल्ली - 110011 को संचयी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 3. बैंकों को यह भी सूचित किया जाता है कि उपर्युक्त तिमाही रिपोर्ट की प्रति भारतीय रिज़र्व बैंक को ई-मेल पर भी प्रेषित करें।भवदीय (आर. के. मूलचंदानी) अनुलग्नक : यथोक्त |